संगीन मामलों को सूझबूझ से सुलझा कर एसपी ने बनाई अविस्मरणीय पहचान। जनसंवाद से आई जागरूकता गिरा ठगी का ग्राफ।

हरदा- संगीन अपराधों को सूझबूझ से सुलझाकर अपनी अविस्मरणीय पहचान बनाने वाले पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह जहां एक ओर अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में उल्लेखनीय कदम उठा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराध में भी कमी आ रही है। इससे ना केवल जिले में अमन-चैन का माहौल कायम हो रहा है अपितु अपराधियों में कार्यवाही का खौफ सदैव बना रहता है। अपने 6 माह के अल्पकाल पर लौहपुरुष समाचार पेपर जिला ब्यूरो मुकेश दुबे से चर्चा करते हुए एसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि देश भक्ति और जन सेवा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है। जिसे समस्त स्टाफ के भरपूर सहयोग से पूरा कर रहा हूं।श्री सिंह ने कहा कि डॉक्टर के बच्चे का अपहरण, खेड़ीपुरा में फारुख की हत्या का मामला, सिन्धी की दुकान में चोरी, महाराष्ट्र के ट्रक ड्राइवर से लूट मार, दामाद द्रारा अपनी सास की वाहन से हत्या,प्रेमिका द्रारा चूहा मार दवाई देकर प्रेमी के बच्चे की हत्या, वृंदावन कॉलोनी में तीन लाख की चोरी का केन्डी डॉग ने 3 घंटे में पर्दाफाश किया, चोरी गए ट्रक को पकड़ना, छेड़छाड़ का मामलाआदि ऐसे जटिल मामले हैं जिससे सूझबूझ से सुलझा कर अनहोनी को टाल दिया गया। यदि माहौल बिगड़ जाता तो क्या होता कुछ कहा नहीं जा सकता। श्री सिंह ने कहा कि सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। रेकी के आधार पर सिराली और जिले में कई सटोरियों को पकड़ा गया है। ठगी मामले में कमी आने के सवाल के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रमों से जागरूकता लाकर ठगी के मामलों को काफी हद तक रोका दिया गया। इस कार्य में मीडिया का सराहनीय सहयोग रहा। दहेज मामलों को गंभीरता से लेकर पहले परिवार परामर्श केंद्र में परामर्श दिया जाता है। परिवार को पुनः जोड़ने की कोशिश की जाती है। इसके लिए परिवार परामर्श केंद्र का पुनः गठन कर इसे प्रभावी बना दिया गया। जब मामला येन-केन-प्रकारेण नहीं सुलझ पाता तब अपराध पंजीबद्ध किया जाता है। महिला हिंसा रोकने के लिए वी केयर फॉर यू कारगर सिद्ध हो रही है जिसका इंतजार एडिशनल एसपी हेमलता कुरील को बनाया गया है। इस प्रभावी अभियान के तहत बिना रिपोर्ट लिखें कार्यवाही करके लड़कियों एवं महिलाओं को भयमुक्त कर दिया जाता है। कुछ केस ऐसे भी हैं जिसमें शादी के पहले लड़के लड़की की दोस्ती रहती है और लड़के के पास कुछ ऐसे सबूत लड़की के रहते हैं जिससे शादी के बाद लड़की का जीवन बर्बाद हो सकता है ऐसे मामलों को बी केयर फार यु की यूनिट बड़ी सूझबूझ से सुलझाती है और रिपोर्ट भी नहीं लिखी जाती ना ही मामला ओपन किया जाता है। निर्भया अभियान का भी क्रियान्वयन हो रहा है। निर्भया गाड़ी सभी स्थानों पर घूमा करती है और छेड़छाड़ के मामलों,लड़कियों,महिलाओं के साथ अप्रिय घटना होने रोकती है। वाहन दुर्घटना सर्वाधिक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जैसे टेमागांव रहटगांव क्षेत्र में हो रही है। जिसको लक्ष्य बनाकर जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन करके हेलमेट पहनने एवं शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की समझाइश दी जा रही है साथ ही साथ जो ग्रामीण हेलमेट पहनता है उसे फूल और पेन देकर हमारे द्वारा सम्मानित किया गया है। परीक्षा के मद्देनजर स्कूलों में जनसंवाद कार्यक्रम बंद है। ग्रामीण क्षेत्र में वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम से जागरूकता लाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। अंत में श्री सिंह ने कहा कि होली पर्व को ग्रीन होली क्लीन होली की तर्ज पर मनाया जाए। रंग के रूप में रसायनों का उपयोग ना करें पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाते हुए सादगी और शांतिपूर्ण तरीके से होली पर बनाएं रसायनयुक्त रंगों की बजाय पानी का उपयोग सादगी से करें शांति का माहौल बनाने में सहयोग सहानुभूति समन्वय का परिचय दें।किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें पुलिस आपके साथ हमेशा खड़ी हैं।पुलिस आपकी मित्र, दोस्त है।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद