जल संकट को मद्देनजर कलेक्टर ने दिया आदेश। सिराली तहसीलदार की कार्रवाई से मचा हड़कंप।
हरदा- जिले में उत्पन्न जल संकट के मद्देनजर गत दिनों कलेक्टर अनय द्विवेदी द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी आलाधिकारियों को जवाबदारी देकर उनका शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। अल्प वर्षा के कारण भू स्तर तेजी से नीचे की ओर खिसक रहा है। जिस को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मकालीन फसलों की सिंचाई पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। ग्राम दीपगाब कला के समीप नदी में डीजल मोटर लगाकर हरिशंकर पिता हरिकिशन कुम्हार पानी निकाल कर ईट निर्माण कर रहा था। जानकारी लगते ही प्रभारी सिराली तहसीलदार महेंद्र चौहान, थाना प्रभारी राकेश गौर एसआई दीक्षित द्वारा औचक निरीक्षण कर नदी के तट से एक डीजल मोटर जप्त की। जानकारी लगते ही अन्य किसानों में हड़कंप मच गई और अपनी अपनी मोटर छुपाने का प्रयास किया। प्रभारी तहसीलदार महेंद्र चौहान ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार कार्यवाही की जा रही है। सार्वजनिक पानी के स्त्रोत नदी, नाले, तालाब एवं कुएं से सिंचाई करता है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। हल्का, पटवारी, ग्राम कोटवार से गोपनीय जानकारी लेकर कार्रवाई सतत जारी रहेगी। यदि कोई इस कार्य में लिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी
Comments