जल संकट से निपटने की बनेगी रणनीति
हरदा। नगर पालिका अंतर्गत जल संकट से निपटने के लिए नवीन कार्ययोजना तैयार करने के लिए परिषद की एक बैठक शीघ्र ही आयोजित की गई है। इस बैठक में जल संकट की ज्वलंत समस्या पर मंथन करके निर्णय लिया जायेगा और उसका प्रभावी क्रियान्वन सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदारो को जबावदेही सौपी जायेगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि इस बार पर्याप्त मात्रा में प्रत्येक वार्डो में पानी वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। प्राथमिकता के आधार पर जल संकट ग्रस्त वार्डो में विशेष ध्यान दिया जायेगा। उन वार्डो के लिए नई कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल किया जायेगा। श्री मिश्रा ने बताया कि सभी की राय पर एकमत होकर जनहित में निर्णय लेकर उसका सफल क्रियान्वयन किया जायेगा। जल संकट से निपटने की रणनीति तय की जायेगी उसके परिपालन मेंं सभी वार्ड वासियों का सहयोग भी लिया जायेगा। श्री मिश्रा ने बताया सरकारी नल कनेक्शन को बेहतर किया जा रहा है। टूटे हुये नलो को विल्डिंग से दुरूस्त कर उसमे नये नल एवं टोटी लगायी जा रही है ताकि बंूद-बूंद पानी का सदुपयोग हो सके। पेयजल मामले सभी का सहयोग जरूरी है। पानी बेफजूल न बहाये। नल से पानी बह रहा हो तो उसे बंद कर दे। श्री मिश्रा ने बताया कि मोटर पंप से पानी का दुरूपयोग करने वाले कुम्हार के खिलाफ कार्यवाही करते हुये मोटर पंप को जप्त करने की कार्यवाही की गई है। प्राचीन कुंओं की साफ सफाई कर उसमें मोटर पंप लगवाकर समीपी बस्ती में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा प्रयास चल रहा है। पानी के लिए लोगो को भटकना न पडे इसको लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है। शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल सबको मिले इसके सभी की सहभागिता जरूरी है बिना सहयोग के किसी भी योजना का सफल क्रियान्वयन नही हो सकता है।
Comments