जनपद अध्यक्ष ने गेंहू में मिट्टी न मिलाने की दी नसीहत
दीपगांव कलॉ में गेंहू उपार्जन केन्द्र का शुभारंभ
हरदा/दीपगांव कलॉ। किसान गेंहू को साफ करके लाएं, गेंहू में मिट्टी न मिला हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएं। ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। गत वर्ष के उदाहरण को देते हुए कहा कि परेशानी की पुनरावत्ति न हो इसके लिए सभी किसानों को सचेत, सतर्क और जागरूक होना होगा। यह विचार जिले के सोमगांव कला सेवा सहकारी समिति मर्यादित अंतर्गत दीपगांव कला गेंहू उपार्जन केन्द्र का शुभारंभ करते हुए जनपद अध्यक्ष जगदीश सौलंकी ने व्यक्त किए। मंडी अध्यक्ष ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और प्रथम किसान के रूप में भागवत राजपूत के गेंहू की तुलाई की। समिति प्रबंधक सोमगांव कलॉ जय दोगने से भी अतिथियों का स्वागत किया। प्रकाश बटाने ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। उपसरपंच पति रविशंकर मीणा और किसानों द्वारा अतिथियों का स्वागत कर खरीदी केन्द्र सुचारू रूप से संचालित करने और खाते में राशि समय सीमा में डलवाने का प्रयास करने की अपील की ।
Comments