हाईटेक हुआ खाद्य औषधि प्रशासन विभाग

मुकेश दुबे
जीपीएस सिस्टम से दुकानों का हो रहा निरीक्षण हरदा। जिले का खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग हाई टैक हो गया है। इस कड़ी में दुकानों की लोकेशन को जीपीएस सिस्टम से जोड़ दिया गया है। जिससे न केवल निरीक्षण ऑन लाईन किया जा रहा है, अपितु लायसेंस के आवेदन एवं नवीनिकरण की भी प्रक्रिया को आनलाईन कर दिया गया है। जिससे धन एवं समय की बचत होने के अलावा आवाजाही में होने वाली समस्याओं से भी निजात मिल गई है। विभाग के कार्यों में पारदर्शिता लाने एवं दुकानदारों, व्यापारियों को अधिकाधिक सुविधा प्रदान करने के मकसद से अभिनव प्रयास किया जा रहा है। खाद्य लायसेंस की कापी दुकानदार एक सप्ताह के अंदर अपने ई-मेल पर प्राप्त कर सकते है। जिला खाद्य एवं औषधि अधिकारी द्वारा विगत दिवस राजेश नमकीन नरसिंह वार्ड एवं जय भोले सुपर बाजार नेहरू स्टेडियम में विस्किुट और अग्रवाल बेकरी पोस्ट आफिस के पास कोल्ड्रिक्स का नमूना लिया गया। नमूनों को परीक्षण के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजने की कार्यवाही की गई। रिर्पोट मिलने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। मिलावट खोरी रोकने और एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्रियों को पकडऩे के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में उपभोक्ताताओं को जागरूक, सचेत, सतर्क किया जा रहा है। जिला अधिकारी खाद्य एवं औषधि अधिकारी द्वारा आमजन से अपील की गई है कि दुकानदार द्वारा मिलावट एवं एक्सपायरी सामग्री बेचने पर तुरंत हमें सूचना दे सकते है। इस कार्यवाही से जहां एक ओर मिलावटखोरों में हडक़म्प मच गया है। वहीं दूसरी ओर उपभोक्ता सजग सक्रिय और जागरूक हो रहे है। जिला खाद्य एवं औषधि अधिकारी द्वारा कर्तव्यों के निर्वहन में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। स्टाफ की कमी और काम का अतिरिक्त बोझ होने के बावजूद गत वर्ष कुल ३२ प्रकरणों में ६ लाख रुपए का अर्थ दण्ड माननीय न्यायालय के माध्यम से शासन को खजाने में जमा कराकर राजस्व आय की वृद्धि की गई।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद