देसी फ्रिज से सूखे कंठों को तर करने के लिए खुलेगी प्याऊ।

हरदा- नगर पालिका अंतर्गत हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राहगीरों के लिए पानी की व्यवस्था की जा रही है।एक सप्ताह के भीतर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों पर देसी फ्रिज मटको को रखकर सूखे ग़लो को तर करने की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। जिसकी नियमित सफाई कराकर स्वच्छ और निर्मल पानी का प्रबंध किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश मिश्रा ने देते हुए बताया कि पीने के पानी की व्यवस्था करना पुनीत और पुण्य का कार्य है। इस कार्य में स्थानीय लोगों एवं समाज सेवियों द्वारा सहयोग लिया जाएगा। ताकि प्याऊ की व्यवस्था बेहतर ढंग से संचालित हो सके। इस व्यवस्था में दिक्कत ना आए इस को ध्यान में रखते हुए पूरी कार्य योजना बना ली गई है। जिसकी जिम्मेदारी जवाबदेहो को देकर उनकी सतत निगरानी कराई जाएगी। ताकि किसी को परेशानी ना हो सके। हमारा लक्ष्य एवं प्रयास होगा कि प्यासे को स्वच्छ व निर्मल ठंडा जल आसानी से सुलभ हो सके ।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद