अब सुधरेगी श्रमिकों की दशा और दिशा।

श्रमिकों के लिए शुरू की जा रहे महत्वाकांक्षी ऐतिहासिक योजना।
हरदा- जिले में श्रमिकों की दशा और दिशा सुधारने के सरकार द्वारा पहली बार महत्वाकांक्षी ऐतिहासिक योजना शुरू की गई है। इससे ना केवल मजदूरों की दशा एवं दिशा सुधरेगी अपितु उनका जीवन खुशहाल और समृद्धशाली हो जाएगा । असंगठित श्रमिकों के लिए यह योजना आगामी 1 अप्रैल से शुरू होगी जो 7 अप्रैल तक चलेगी। जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों एवं नगर पालिका, नगर परिषदों के प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाकर मजदूरों के पंजीयन की कार्रवाई युद्ध स्तर पर की जाएगी। कंट्रोल रूम बना कर पंजीयन कार्यवाही को पूरी पारदर्शिता से किया जाएगा।
पंजीयन की पात्रता - मजदूर मजदूरी करता हो या स्वयं का व्यवसाय हो। आयकरदाता ना हो। 2 हेक्टर से ज्यादा परिवार की जमीन ना हो। शासकीय सेवा में ना हो। कर्मकांड मंडल का पंजीकृत श्रमिक नहीं होना चाहिए। सचिव एवं वार्ड प्रभारी मजदूरों को फार्म उपलब्ध करवाएंगे और जमा करेंगे। पंजीयन ऑनलाइन जारी कर दिया जाएगा और मोबाइल पर मैसेज एवं वॉइस कॉल से सूचना दे दी जाएगी। गर्भवती महिलाओं को 6 हजार की सहायता दी जाएगी। सामान्य मृत्यु की दशा में दो लाख एवं दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख दिया जाएगा। अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार पंचायत द्वारा दिए जाएंगे। गंभीर बीमारी पर मुफ्त इलाज, भूमिहीन श्रमिकों को मकान बनाने के लिए पट्टा, कक्षा एक से पीएचडी तक की शिक्षा, स्वरोजगार के लिए ऋण पर अनुदान, स्वरोजगार हेतु कुशल प्रशिक्षण, निर्धारित सीमा तक बिजली बिल, साइकल एवं औजार खरीदने पर पांच हजार का अनुदान दिया जाएगा। मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण देकर पंजीयन कार्यवाही को सुचारु रुप से संचालित करने की कार्य योजना बना ली गई है। क्या कहते है जवाबदार -

सभी वार्डों में शिविर लगाकर प्राथमिकता के आधार पर असंगठित मजदूरों का पंजीयन युद्ध स्तर पर किया जाएगा किसी भी पात्र मजदूर को इस योजना से वंचित नहीं रखा जायेगा। 

दिनेश मिश्रा मुख्य नगर पालिका जिला हरदा


Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद