मजनुओं में रहा दहशत का माहौल

मुकेश दुबे
जिले के सभी 6 थानों में ऑपरेशन पिंक का प्रभावी क्रियान्वयन।
हरदा- महिलाओं एवं लड़कियों से छेडख़ानी की तेजी से बढ़ रही बारदातों को रोकने एवं उन्हें निर्भय करने के लिए ऑपरेशन पिंक अभियान चलाया गया है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ओर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील के कुशल मार्गदर्शन एवं देखरेख में जिले के सभी ६ थानों यह अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है। एक दो दिन में ही सैकड़ों मजनुओं पर सख्त कार्यवाही कर उनमें दहशत एवं भय का माहौल बना दिया है। मजनुओं मनचलों में पुलिस का खौफ भर गया है। वे पुलिस को देखते ही भागते नजर आ रहे है। इस अभियान के तहत सभी संभावित स्थानों को लक्ष्य बनाया गया है। स्कूल, कॉलेज, पार्क, ट्यूशन केन्द्र,, छात्रावास सूनसान क्षेत्रों में गश्त के लिए पुलिस पहुंचती रहती है। इस दौरान जो भी मिलता है उससे न केवल कान पकडक़र उठक बैठक लगवाया जाता है। अपिुत संबंधित महिलाओं एवं लड़कियों से माफी भी मंगवायी जा रही है। थाना टिमरनी अंतर्गत छेड़छाड़ के एक मामले में ईश्वर पिता कलम दास लौवंशी निवासी छिदगांव मेल को दबिश देकर पकड़ा गया और फरियादी के सामने उसने पैर पकडक़र माफी मांगी एवं दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की बात कहीं। निर्भया मोबाईल प्रभारी रोहित कछावा, सहायक उप निरीक्षक अजय रघुवंशी, महिला आरक्षक शारदा तिवारी, आर ब्रिजेश के द्वारा स्कूल, कालेज, बालिका छात्रावास के पास संदिग्ध स्थानों पर गश्त की गई। इस दौरान जो भी असामाजिक तत्व मिले उन्हें सख्त हिदायत देकर एक बार छोड़ा गया दोबारा मिलने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतवानी दी गई। थाना छीपाबड़ अंतर्गत महिला संबंधी अपराध घटित करने वाले अपराधियों के घर जाकर दबिश दी गई और उनको पकडक़र पूछताछ करके सख्त हिदायत और चेतावनी देकर छोड़ा गया। हाट बाजार एवं दुर्गा मंदिर क्षेत्र में भी पुलिस गश्त करने पहुंची और शरारती तत्वों की बारीकी से तलाशी की। इस दौरान अखिलेश, युसूफ, नीलेश को पकड़ा गया। इन सभी को थाना लाकर पूछताछ कर ऐसी हरकत नहीं करने की समझाईश दी गई। शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर भी कार्यवाही की जा रही है। थाना हंडिया अंतर्गत महिलाओं पर अपराध व छेड़छाड़ करने वालों बदमाशों को पकडक़र उनपर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई और पहलीबार उठक बैठक लगवाकर छोड़ा गया। करताना चौकी में भी अभियान पर सख्ती से अमल किया जा रहा है। संदेशी युवकों को पकडक़र पूछताछ की जा रही है। हरदा शहर में पार्कों, कोचिंग क्लासेस, स्टेडियम, छात्रावासों के आसपास घूमने वाले आवारा असामाजिक तत्वों को पकडक़र उठक बैठक लगवाई गई और दौबारा पकड़े जाने पर कठोर कार्यवाही एवं परिजनों को सूचना देने की बात पुलिस द्वारा की जा रही है। निर्भया प्रभारी श्री कछावा, रीना ठाकुर, राजेश तिवारी, शारदा तिवारी, बृजेश यादव, ऑपरेशन पिंक को सफल प्रभावी बनाने में जी जान से सहयोग देे रहे है।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद