स्थानांतरण के पौने 2 वर्ष बाद पूर्व सीएमओ ने खाली नहीं किया आवास। वर्तमान सीएमओ किराए के मकान में रहने को मजबूर

हरदा- स्थानांतरण के पौने 2 वर्ष बाद भी सरकारी आवास खाली नहीं करने का मामला प्रकाश में आया है। आवास खाली करने के संबंध में कई बार मांग पत्र दिया गया। किंतु हर बार आश्वासन देकर खाली करने की प्रक्रिया को टाल दिया गया। अभी करीब 6 माह पहले इस मामले को गंभीरता से लेकर जिला कलेक्टर अनय द्विवेदी ने तहसीलदार को सरकारी आवास खाली करने के लिए आदेशित किया। तत्पश्चात नोटिस जारी की गई, नोटिस मिलने पर 28 मार्च तक का समय मांगा जो अभी बीत गया। फिर भी मकान खाली नहीं किया जा रहा है ।
      ज्ञातव्य हो कि पूर्व सीएमओ पिपलोनिया का स्थानांतरण सीहोर जिले में बाड़ी में हो गया था। वर्तमान में वही कार्यरत थे। सरकारी आवास में उनकी बेटी रहकर पढ़ाई कर रही है। स्थानांतरण होने के पौने 2 वर्ष बाद भी सरकारी आवास खाली नहीं करने के कारण वर्तमान सीएमओ दिनेश मिश्रा को किराए के मकान में रहना पड़ रहा है जिसमें तमाम असुविधाएं हैं। फिर भी मकान खाली करा कर नहीं दिया जा रहा है। स्थानांतरण के बाद निर्धारित समयावधि में सरकारी आवास खाली करना अनिवार्य है। फिर भी मकान खाली ना करके शासनादेशों का उल्लंघन करके दूसरों के हक और हित से खिलवाड़ किया जा रहा है जो अत्यंत चिंताजनक है।                                                       *क्या कहते है जवाबदार----
पूर्व सीएमओ से बाजार दर से किराया वसूलने की भी कार्यवाही चल रही है इस संबंध में नोटिस देकर उन्हें अवगत करा दिया है।
नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन जिला हरदा

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद