हरदा को मिली मॉडल कॉलेज की सौगात
हरदा : स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मुकेश पालीवाल ने बताया कि बैतूल हरदा की सांसद ज्योति धुर्वे प्रभारी मंत्री लालसिंह आर्य पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन के अथक प्रयासों से हरदा जिले को शासकीय आदर्श ( मॉडल ) महाविद्यालय की सौगात प्राप्त हुई है हरदा जिले में स्वीकृत शासकीय आदर्श महाविद्यालय सत्र 2018 - 19 से प्रारंभ होगा इस संबंध में शासन द्वारा आदेश जारी हो चुका है इस आदर्श महाविद्यालय से क्षेत्र के प्रतिभावान युवा विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नवीन विषयों के अध्ययन हेतु अधिक अवसर प्राप्त होंगे इस आदर्श महाविद्यालय हेतु 45 शैक्षणिक पदों व 25 अशैक्षणिक पदों की स्वीकृति शासन द्वारा की जा चुकी है शासकीय आदर्श महाविद्यालय हेतु राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान को जो कि वर्तमान में केंद्र सरकार की उच्च शिक्षा क्षेत्र की महत्वपूर्ण योजना है इस योजना के अंतर्गत देश के चिन्हित स्थानों पर यह आदर्श महाविद्यालय प्रारंभ किए जा रहे हैं इस परियोजना अंतर्गत भवन निर्माण व अन्य व्यवस्थाएं हेतु 12 करोड रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है हरदा जिले को शिक्षा क्षेत्र में प्राप्त इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया का हरदा जिले के समस्त विद्यार्थियों व क्षेत्रवासियों ने आभार व्यक्त किया
Comments