दूषित पानी देकर होटलों में बांटी जा रही बीमारियां। होटलों में संक्रमित पानी पी रहे लोग।

हरदा- जिले के होटलों एवं जलपान गृहो में उपभोक्ता दूषित एवं संक्रमित पानी पीने को मजबूर हैं। जिला मुख्यालय की हालत यह है कि यहां के होटलों में पानी की टंकी की स्थिति को देखने से ऐसा लगता है कि बरसों से साफ सफाई नहीं हुई, कहीं कहीं तो ढ़क्कन नहीं लगाया जाता है। गंदे कपड़े व बोरी से ढक दिया जाता है। धूल कचरा टंकी में गिरता है जो सड़कर न केवल पानी को संक्रमित कर देता है अपितु पानी दूषित और दुर्गंध युक्त हो जाता है। उपभोक्ता जल्दीबाजी में इस पर गौर किए बिना पानी पीकर चला जाता है। होटलों की पेयजल व्यवस्था अत्यंत खराब है ।ग्राहकों के स्वास्थ्य व जान की परवाह किए बिना दूषित जल पिलाकर बीमारी को बांटा जा रहा है। ऐसा किसी एक होटल में नहीं हो रहा। अपितु आमतौर पर सभी होटलों की एक जैसी स्थिति है। टंकी ऐसे एक बार जमा कर रखी जाती है कि दोबारा उस पर ध्यान ही नहीं दिया जाता। महीने पंद्रह दिन में भी साफ सफाई नहीं की जाती। टंकी की हालत पानी पीने वाला देख ले तो वह पानी पीने से मना कर देगा ऐसी स्थिति टंकी की है। धूल कचरा एवं पक्षियों के बीट से टंकी सराबोर है। इतनी खराब हालत के बाद भी साफ सफाई नहीं की जाती। स्वच्छता अभियान का जो क्रियान्वन किया जा रहा है किंतु होटलों की स्वच्छता की तरफ तनिक भी ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिसके चलते दूषित पानी पीने से वाले पेट की बीमारियों से त्रस्त हैं आमतौर पर 90 फीसदी बीमारी पेट की गड़बड़ी से होती है। दूषित पानी ग्राहकों को पेट का मरीज बना रहा है। फिर भी इसे रोकने की दिशा में ना तो नगर पालिका द्वारा और ना ही खाद्य विभाग द्वारा कोई प्रभावी कदम उठाया जा रहा है। ★क्या कहते है जवाबदार★ शीघ्र होटलों का निरीक्षण कर पानी की टंकी की साफ सफाई कराने को नोटिस दिया जाएगा। तत्पश्चात सुधार ना होने पर कार्यवाही की जाएगी। जे पी लववंशी खाद्य एवं औषधि बिभाग अधिकारी हरदा। ★★★★ कलेक्टर साहब के निर्देश पर टीम गठित की जाएगी एवं सभी होटलो का निरीक्षण करके सख्त कार्यवाही की जाएगी। दिनेश मिश्रा मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरदा।


Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद