शौर्य दल सदस्य ने किया लक्ष्मी किट का वितरण। हाईरिस्क महिलाओं को दी समझाइस।

  हरदा -शौर्य दल सदस्य श्रीमती आभा तिबारी द्वारा बुधबार को जिला चिकित्सालय में जाकर नबजात शिशुओं की माताओं से मिली,उन्हें लक्ष्मी किट का वितरण किया। एवं माताओं को समझाया कि माँ का दूध बच्चे की भूख मिटाता है, उसके शरीर की पानी की आवश्यकता को पूरी करता है, हर प्रकार के बीमारी से बचाता है, और वो सारे पोषक तत्त्व प्रदान करता है जो बच्चे को कुपोषण से बचाने के लिए और अच्छे शारारिक विकास के लिए जरुरी है। माँ का दूध बच्चे के मस्तिष्क के सही विकास के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। तत्पश्चात अन्य महिला बार्डो में जाकर हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं व उनके परिवार वालों से भेंट की और महिला व परिवार वालों को हाई रिस्क गर्भवती महिला के स्वास्थ्य का अच्छे से देखभाल करने की समझाइश दी और कहा कि हरीश गर्भवती महिलाओं को खाने में ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां जैसे पत्तेदार सब्जी, पालक इत्यादि का सेवन करने की सलाह दी और अधिक से अधिक पानी पीने के लिए भी कहा गया । समय-समय पर आंगनवाड़ी केंद्र आकर अपना चेकअप कराएं। व आशा कार्यकर्ता के संपर्क में रहे जिससे कि गर्भवती महिला एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सके ,क्योंकि हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का अगर सही खानपान व देखभाल नहीं की गई तो जन्म लेने वाला बच्चा कुपोषित हो सकताहै यहां तक कि मां की मृत्यु भी हो सकती है इसीलिए हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का विशेष तौर पर ध्यान रखना है।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद