सड़ी गली खाद्य सामग्रियों की बिक्री रोकने चल रही मुहिम। पीने के पानी की टंकी की नियमित हो सफाई।
हरदा- जिला कलेक्टर अनय द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन में जिले में गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्रियों की बिक्री पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। भीषण गर्मी में सड़ी-गली खाद्य सामग्रियों की बिक्री से कोई अप्रिय घटना ना हो सके इसके लिए जिला खाद्य एवं औषधि अधिकारी श्री लवबंशी द्वारा सख्त निगरानी की जा रही है।औचक निरीक्षण कर न केवल सैंपल लेकर जांच पड़ताल की जा रही है अपितु खाद्य सामग्रियों के पैकेट की जांच कर उसकी एक्सपायरी तारीख देखी जा रही है। इस प्रभावी कदम से क्रेता एवम विक्रेता दोनों सजक सक्रिय एवं सतर्क हो गए हैं। लाइसेंस नहीं पाए जाने एवं एक्सपायरी तारीख की खाद्य सामग्रियों के मिलने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जा रही है और गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्रियों को बेचने के निर्देश दिए जा रहे हैं शुक्रबार को श्री लववंशी द्रारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत टिमरनी ब्लाक के बिच्छापुर में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता परीक्षण एवम भोजन में प्रयुक्त खाद्य सामग्री की जांच की गई, ताकि सम्मेलन में आने वाले सभी आमजन को शुद्ध एवम गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल सके ।। दोपहर पश्चात टिमरनी के खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, गुणवत्ता पर संदेह होने पर संतोष किराना से पवनजी ब्रांड के नमक का नमूना जांच हेतु लिया गया ।।पतंजलि ब्रांड के खाद्य पदार्थो का विक्रय करने वाली फर्म लक्ष्मी इंटरप्राइजेस का निरीक्षण किया गया, मोके पर खाद्य लायसेंस नही पाया गया तथा एक्सपायर गुलाब जामुन के पैकेट अलग करवाये । अर्चना स्वीट्स, गुप्ता नमकीन, भाटी रेस्टोरेंट, आशीष स्वीट्स, आशीष रेस्टोरेंट आदि की जांच की गई तथा सभी को प्रतिष्ठान पर साफ सफाई बनाने के लिए निर्देशित किया तथा पानी की टंकी की नियमित सफाई करने हेतु निर्देश दिए ।
Comments