बरसों से नहीं हुई पानी की टंकियों की सफाई। मजबूरी में दुर्गंध युक्त पानी कर रहे इस्तेमाल

हरदा- नगर पालिका अंतर्गत प्रत्येक वार्डों में पेयजल समस्या को ध्यान में रखते हुए पानी की टंकियां रख पाई गई थी। जिसकी साफ सफाई नहीं होने से जहां एक ओर दुर्गंध आ रही है वहीं दूसरी ओर टंकी का पानी पीने योग्य नहीं है। फिर भी इस तरफ ध्यान देकर ना तो पानी की टंकी साफ सफाई कराई जा रही है और ना ही इस दिशा में कोई प्रयास किया जा रहा है। इस समस्या से ग्रस्त होकर स्थानीय लोगों ने कई दफे पानी की टंकियों की नियमित साफ-सफाई कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की फिर भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दूषित, संक्रमित पानी कि यही व्यवस्था रही तो जल्द ही पानी जनित बीमारियों के फैलने की संभावना को इनकार नहीं किया जा सकता ऐसी संभावना बनी है। स्थानीय लोग बेहद चिंतित थे। पानी की समस्या के कारण मजबूरी में टंकियों का गंदा पानी इस्तेमाल कर रहे हैं।
    ऐसी समस्या हर वार्ड में बरसों से विद्यमान है। गर्मी के दिनों में यह समस्या गंभीर रुप ले लेती है फिर भी उसे नजरअंदाज कर लोगों के हक स्वास्थ्य जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। दूषित पानी से पीलिया , हैजा जैसी घातक बीमारी फैलने की आशंका काफी बढ़ गई है। जो हालात बने हैं समय रहते पानी की सफाई के लिए सभी 35 वार्डों में अभियान चलाकर कार्यवाही नहीं शुरू की गई तो निश्चित रुप से स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाएगी जिसका खामियाजा कितने लोगों को भुगतना पड़ेगा इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है।
*क्या कहते है जवाबदार -
बिभाग के कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया है कि सभी बार्डो की टंकियों की नियमित सफाई करे एवं टंकियों के अंदर पानी मे दवाई डालें।
दिनेश मिश्रा मुख्य नगर पालिका जिला हरदा

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद