बेजुबान पशु पक्षियों को पानी पिलाने की अनुकरणीय पहल
हरदा ।बेजुबान पशु पक्षियों को भीषण गर्मी में पानी पिलाने की वार्ड 8 के पार्षद मनोज महलवार,राजेन्द्र माहेश्वरी, एवं उनके अन्य साथियों द्वारा अनुकरणीय पहल की जा रही है। इसके तहत उनके द्वारा 10 टंकियों को अलग-अलग 10 स्थानों पर रखकर उन्हें नियमित पानी भरवाया जाता है। ताकि पशु-पक्षी आसानी से अपनी प्यास बुझा सके। बड़ा मंदिर ,सोमानी एंपोरियम, केला मंदिर, अन्नापुर मस्जिद के पास, सरकारी अस्पताल के पास, एलआईजी कॉलोनी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान के पास सीमेंट की टंकियों को रखबा कर रोजाना पानी भरवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।जिससे पशु-पक्षी पानी पी कर भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझा रहे हैं। शहर के अन्य समाजसेवकों ,समूहों द्रारा भी जगह् जगह टंकियां रखवायीं गई है जिससे बेजुबान पशुओ को नाली का गंदा पानी ना पीना पड़े।
Comments