मजदूर की बेटी को मिली नई जिंदगी। मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत हुआ ऑपरेशन।

मुकेश दुबे
हरदा। मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत एक 13 वर्षीय मजदूर की बेटी को नई जिंदगी मिलने का मामला प्रकाश में आया है।ऑपरेशन होने से जहां एक ओर पिता की चिंता दूर हो गई। वहीं दूसरी ओर रजनी को भविष्य में होने वाली परेशानियों से निजात मिलने के अलावा वह अपने भविष्य को संवारने सुनहरा अवसर उपलब्ध हो रहा है। 

            जिला कलेक्टर अनय द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन में  मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।जिले के कोने-कोने से बच्चों का चयन कर उनका ऑपरेशन करवाया जा रहा है। 

        ज्ञातव्य हो कि जिले के हरदा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पाचातलाई के शासकीय माध्यमिक शाला डोमरीकला की कक्षा आठवीं की छात्रा है। फरवरी माह मुख्यमंत्री स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय में किया गया था। प्रधान पाठक राघवेंद्र पारे एवं मिडिल के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश तिवारी ने इस दिशा में उल्लेखनीय प्रयास कर रजनी को शिविर में ले आए और उसका स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।

       हंडिया के डॉक्टर आशीष शर्मा ने रजनी का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत फाइल बनवाइ । बीएमओ डॉक्टर चौरे और सीएचएमओ धुर्वे एवं आरबीएस के कोऑर्डिनेटर डॉ मंजू वर्मा द्वारा ऑपरेशन हेतु मार्गदर्शन एवं स्वीकृति दी गई। फलस्वरुप बुधवार को एलबीएस अस्पताल भोपाल में उसका सफलतापूर्वक ऑपरेशन हो गया और बालिका पूरी तरह से स्वस्थ और राहत महसूस कर रही है।ऑपरेशन से मजदूरी कर रहे पिता बुद्धू सिंग की चिंता एवं परेशानी दूर हो गई। बेटी के इलाज को लेकर परेशान था। डॉक्टरों ने इलाज के लिए 1लाख का खर्च बताया था इसको लेकर वह काफी परेशान था। समाजसेवी श्री पारे ने आगे रहकर शिविर ले आए और स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर उसका ऑपरेशन करवाने में अमूल्य सहयोग देकर बालिका का नया जीवन देने में हर संभव प्रयास किया। 

  मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत जिले के करीब आधा सैकड़ा बच्चों का उपचार किया जा चुका है। इससे जहां बच्चों को नई जिंदगी मिल रही है। वहीं माता-पिता की चिंता परेशानी दूर हो रही है।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद