सीएमओ आवास की जगह बनेगा बहुमंजिला कांप्लेक्स
मुकेश दुबे
हरदा- नगर पालिका सीएमओ आवास जर्जर और जीर्ण शीर्ण हो रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन के प्रयास से आवास की जगह आधुनिक तकनीक से व्यवसायिक एवं आवासीय कांप्लेक्स बनाया जाएगा नीचे दुकानें बनेगी और ऊपर अधिकारियों एवं नगर पालिका के कर्मचारियों के आवास बनेंगे। इसकी कार्ययोजना बनाकर नगर पालिका में इसका प्रस्ताव भी पारित कर लिया गया है। सरकारी आवास पर पूर्व सीएमओ का कब्जा होने से आगे की कार्यवाही अटकी हुई है। सरकारी आवास खाली होते ही भव्य आकर्षक एवं आलीशान कांप्लेक्स बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सरकारी आवास पर कांप्लेक्स बनने से इसका दोहरा उपयोग किया जा सकेगा। दुकानों से किराए के रूप में जहां राजस्व की प्राप्ति होगी वही सीएमओ के साथ-साथ अन्य अधिकारियों कर्मचारियों को आवास की सुविधा मिल जाएगी। नपा अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा बनाई गई कार्य योजना बहुउद्देशीय है। पार्षदों एवं अधिकारियों कर्मचारियों ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए पूर्व सीएमओ से सरकारी आवास खाली कराकर प्रस्ताव के अनुरूप नक्शा बनाकर निर्माण कार्य का श्रीगणेश करने की अपेक्षा जाहिर की है। इसकी आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। आवश्यकता, मांग, जरूरत को ध्यान में रखते हुए नपाध्यक्ष ने यह निर्णय लिया है जो निसंदेह काबिले तारीफ है।
Comments