नर्सिंग छात्र संगठन ने अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को सौपा मांगपत्र मप्र में आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के छात्र -छात्राओं को भी अन्य वर्गों के छात्रों के समान मिले उच्च शिक्षा के लिये छात्रवृत्ति-NSO*

हरदा-नर्सिंग छात्र संगठन,मध्यप्रदेश ने प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण सिंह राजपूत के नेतृत्व में निम्न मांगों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम हरदा कलेक्टर को मांगपत्र दिया 1.सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को भी अन्य वर्गों के छात्रों की तरह उच्च शिक्षा छात्रवर्ती प्रदान कर छात्रवृति प्रदान की जाये क्योकि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कठनाइयों का सामना करना पड़ता है। उच्च शिक्षा के प्रोफेशनल कोर्स की फीस हज़ारों से लाखों रुपये होती है जिस कारण सामान्य वर्ग के कई प्रतिभावान छात्र छात्रा उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते है। 2.राजस्थान सरकार की तरह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले ओबीसी और सामान्य वर्ग के छात्र जिनकी पारिवारिक आय 2.5 लाख से कम हो एसटी एससी के समान शूल्क ही आवेदन के लिये जाये। 3.सभी वर्गों के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्रा जो उच्च शिक्षा ऋण लेकर शिक्षा प्राप्त कर रहे है उन छात्रों को ब्याज के भार से मुक्त किया जाये* निम्न माँगो को लेकर हरदा कलेक्टर को मांगपत्र सौपा। मांगीलाल मालवीय ,अतुल धनगर,पूजा राजपूत,आरती,अंजलि ,अभिषेक ,भारती निम्न छात्र छात्राएं रही मौजूद रहे।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद