1जुलाई से हमकदम बुक बैंक का शुभारंभ

हरदा। शिक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से हमकदम ग्रुप द्वारा शहर के मध्य हमकदम बुक बैंक खोला जा रहा है। बुक बैंक शामिल होने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप शैक्षणिक उपहार दिए जाएंगे l इस संबंध में जानकारी देते हुए हमकदम ग्रुप के सचिव धीरज अग्रवाल ने बताया कि ग्रुप के संरक्षक नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन के मार्गदर्शन में नगर पालिका के सहयोग से दीनदयाल उपाध्याय वाचनालय में 1 जुलाई रविवार को सुबह 9 बजे शुरू किया जा रहा है l बुक बैंक के संबंध में बताया कि विद्यार्थियों में शिक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से यह बुक बैंक की स्थापना की गई है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के पास पिछले वर्ष की पुस्तकें कॉपियां नोट्स कोचिंग संस्था की नोटबुक सहित अन्य शैक्षणिक सामग्री जमा करा सकेंगे तथा विद्यार्थी अपनी जरूरतों के आधार पर इन शैक्षणिक सामग्रियों को ले जा सकेंगे साथ ही अन्य सदस्यों के सुझाव अनुसार बुक बैंक में धार्मिक पुस्तकों के आदान प्रदान को भी शामिल किया है l हमकदम ग्रुप के अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने सभी शैक्षणिक संस्थाओं एवं नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि बुक बैंक के लिए अपने बच्चों एवं विद्यार्थियों को प्रेरित करें जिससे कि बच्चों में जरूरत के साथ-साथ आपसी सहयोग की भावना को बढ़ावा मिल सके l बुक बैंक को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह है लगातार ग्रुप के सदस्यों से बुक बैंक को लेकर चर्चा कर रहे हैं l

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद