बिना परमिट के बच्चों का परिवहन कर रहे 3 वेन और बस जप्त। यलगार टाइम्स की खबर को लिया संज्ञान में।
हरदा। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने एवं सड़क दुर्घटना के ग्राफ को गिराने के लिए गुरुवार को दलबल सहित औचक निरीक्षण कर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई । इस कार्यवाही में जहां खटारा वाहनों से बच्चों का परिवहन करने वाले निजी स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया वहीं दूसरी ओर बिना परमिट के दौड़ने वाले वाहनों के मालिकों में दहशत एवं भय का माहौल है। ज्ञातव्य हो कि दैनिक यलगार टाइम ने बुधवार के अंक में खटारा बसों से बच्चों का हो रहा परिवहन नामक शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था जिस को संज्ञान में लेते हुए जिला परिवहन अधिकारी श्री आहाके ने गुरुवार को सर्वप्रथम मंडी जाकर करीब 15 से 20 ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रेडियम लगाने की कार्यवाही की। उसके बाद सेंटमेरी स्कूल जाकर वहां प्राइवेट वेनो को जप्त करने की कार्यवाही की। इसी तरह उड़ा रोड पर बिना परमिट के चल रहे स्कूल बस एवं मारुति वेन को जप्त किया गया। बिना परमिट के बच्चों का परिवहन कर रहे तीन मारुती वैन एवं एक बस को जप्त करने की कार्यवाही कर अधिनस्त कर्मचारियों को सतत मॉनिटरिंग एवं निगरानी रखने का निर्देश दिया है।
Comments