संयम कीर्ति स्तंभ का किया जैन समाज ने लोकार्पण। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 50वें दीक्षा दिवस के प्रतिक स्वरूप बनाया गया सफेद मार्बल के पत्थरों से।

हरदा - राष्ट्र संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 50 वे दीक्षा दिवस पर आयोजित संयम स्वर्ण महोत्सव के उपलक्ष्य मैं जैन समाज ने सफेद मार्बल के निर्मित कीर्ति स्तंभ का लोकार्पण आज विधिविधान से पूजन अर्चन कर किया।
         जैन समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य भगवन श्री विधासागर जी के 50 दीक्षा दिवस पूर्ण होने पर देश भर मैं जैन समाज द्वारा संयम स्वर्ण महोत्सव मनाया गया तथा इस याद को अक्षुण रखने के संयम कीर्ति स्तंभ का निर्माण देश भर मैं किया जा रहा है। इसी श्रृंखला मैं हरदा मै भी सफेद मार्बल पत्थरों से 31 फिट ऊंचा कलात्मक नक्काशीदार संयम कीर्ति स्तंभ का निर्माण नेहरू स्टेडियम के समीप स्थित चंद्रप्रभू जिनालय के परिसर मैं करवाया गया हैं।
          गत 28 जुलाई 2017 को जैन समाज ने संकल्प लिया था कि हरदा में संयम कीर्ति स्तंभ स्थापित करना है जो कि नगर पालिका परिषद एवं सकल दिगम्बर जैन समाज के सहयोग से श्री चंद्रप्रभु जिनालय पर स्थापित हो चुका हैं का लोकार्पण आज दिनांक 17 जून 2018 रविवार को सागर से पधारे पंडित श्री ऋषभ जी शास्त्री के सान्निध्य में धूमधाम से हुआ।
          संयम कीर्ति स्तंभ के लोकार्पण कार्यक्रम मैं कल 16 जून शनिवार को श्री भक्तामर जी का पाठ श्री 1008 चंदाप्रभु जिनालय मैं समाज द्वारा किया गया। आज 17 जून रविवार प्रातः 7 बजे से श्री जी का अभिषेक एवं शांतिधारा कर नित्य नियम पूजन एवं शांति विधान किया गया। पश्चात प्रातः 9:30 बजे घटयात्रा जुलूस एवं संयम कीर्ति स्तंभ की शुद्धि की गई तथा प्रातः 10 बजे लोकार्पण संपन्न किया गया। इसके साथ ही श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन लाल मंदिर के पास प्रस्तावित भवन का भूमिपूजन भी किया गया।
       श्री जैन ने बताया कि आज संयमकीर्ति स्तंभ का लोकार्पण कार्यक्रम मे अभय जैन कासलीवाल, सुरेन्द्र जैन ने शांति धारा एवं शांति विधान में सौधर्म इन्द्र इन्द्रणी अनूप साधना बजाज, कुबेर सुरेन्द्र जैन सनत इन्द्र राजकुमार लहरी, महेन्द्र इन्द्र प्रदीप बजाज को सौभाग्य मिला घटयात्रा जुलुस किर्ती स्तंभ की शुद्धि लोकार्पण का सौभाग्य राजीव रविन्द्र जैन, पूनमचंद जैन, सरगम जैन  अमृत श्री परिवार एवं राजकुमार जैन गंगवाल को प्राप्त हुआ। आयोजन मैं जैन समाज के साथ ही पूर्व मंत्री कमल पटेल, नगरपालिका के पार्षद गण भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद