बिजली माफी का सब्जबाग दिखा रही सरकार। गरीब एवं आम उपभोक्ताओं से भारी बिजली के बिलो की वसुली की जा रही है ।
हरदा। आमजन आज के वक्त में सबसे ज्यादा परेशान बिजली के बिल से है। गरीबो के घर भी हर माह हजार दो हजार के बिल आना आम बात हो गई है।आखिर कहा से लाये गरीब इतना पैसा। जहॉ एक ओर मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अपनी सभाओं में जाकर बोल रहे है कि गरीबो के बिजली के बिलो का भुगतान शिवराज सिंह तुम्हारा मामा करेगा वही। दूसरी ओर विद्युत मण्डल द्वारा भारी मात्रा में गरीबो को बिजली के बिल थमाये जा रहे हैं। अगर सरकार ने गरीबों के बिजली बिल माफ कर दिये है तो फिर उन्हे किस बात के भारी भरकम बिल थमाये जा रहे है। दूसरी तरफ आम उपभोक्ताआें को भी विद्युत कम्पनी मनमाने बिल थमा रही है ।
असंगठित मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुखराम बामने ने कहा की सरकार द्वारा झूठे आश्वासन देकर गरीबो एवं आम लोगो के साथ छलावा कर रही है गरीब एवं आम लोगो को भारी मात्रा में बिजली के बिल दिये जा रहे है जो कि गलत है। सरकार एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जो घोषणाऐं की गई है उस पर अमल किया जाये और गरीबो के बिल माफ किये जाये एवं आम उपभोक्ताओं से बिजली के बिल कम करके लिए जाये। बामने ने बताया की अगर विद्युत वितरण कम्पनी ने लोगो से मनमाने बिल वसूले तो असंगठित मजदूर कांग्रेस इसके विरोध में आम उपभोक्ताओं एवं गरीबो को साथ लेकर विद्युत कम्पनी की मनमाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
Comments