बिद्या दान महादान।जिले में खुलेगा हमकदम ग्रुप बुक बैंक।
हरदा। जुलाई माह में बच्चो की पढ़ाई का नया सत्र शुरू हो जाएगा जो अभिभावकों के लिए काफी कठनाई का रहता है।बच्चो की भारी भरकम फीस,पुस्तक कॉपी,ड्रेस,एवं बच्चो को लाने ले जाने वाले किराये के वाहन खर्च।अभिभाबको की कमर तोड़ देते है।वर्तमान में प्राइवेट स्कूलों की पढ़ाई, फीस कितनी महंगी हो गई है यह जगजाहिर है अच्छे संस्थान में बच्चों को पढ़ाना अब धीरे-धीरे सामान्य वर्ग की पहुंच से दूर होता जा रहा है। इन्ही सभी समस्याओं को हमकदम ग्रुप ने प्रथमिकता से लिया और अभिभाबको को राहत देने की अनुकरणीय पहल की है जो अत्यंत जरूरी है।
वर्तमान में जिले की अधिकांश प्राइवेट शिक्षा संस्थाएं बेगलेस हो गई है। संचालकों द्रारा बड़े बड़े सब्जबाग अभिभाबको को दिखाए जाते है कि हमारी संस्था में ही बच्चे को रोजाना दो घंटे एस्ट्रा क्लास, कोचिंग करवाएंगे उसे बाहर ट्यूशन भेजने की आवश्यकता नहीं पड़ेगीऔर आपका पैसा बचेगा। किंतु हकीकत इसके विपरीत है शायद ही प्रायवेट शिक्षा संस्था होगी जहां के बच्चे प्राइवेट ट्यूशन ना जाते हो।अभिभावक खुद को ठगा महसूस करता है।किंतु चाह कर भी कुछ नही कर पाता।
जिले में सेवा कार्य के उद्देश्य गठित हमकदम ग्रुप की नई पहल के तहत अब जिला मुख्यालय पर हमकदम बुक बैंक खुलेगा जिसका उद्देश्य जरूरतमंदों के साथ-साथ उन विद्यार्थियों को भी लाभ पहुंचाना है जो अगली कक्षा में पहुंच चुके उन विद्यार्थियों के नोट्स और कापियाँ से आगामी तैयारी में मददगार साबित होगी । साथ ही आपसी सहयोग की भावना भी बढ़ेगी । आज हमकदम की आयोजित बैठक में हुए निर्णय की जानकारी देते हुए हमकदम ग्रुप के सचिव धीरज अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की शिक्षण सत्र प्रारंभ हो चुका है हरदा में कई ऐसे जरूरतमंद बच्चे होते हैं जिनको शिक्षण हेतु पुस्तको की आवश्यकता पड़ती है ,वही कई लोगों के पास उनके बच्चों की पुरानी बुके होती हैं जो उनके कोई काम की नहीं होती । जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के हिसाब से बुक मिल सके इस हेतु हमकदम बुक बैंक की पहल की जा रही है वही हमकदम ग्रुप के युवा विंग के सचिव नितेश अग्रवाल ने बताया कि हमकदम बुक बैंक में सभी प्रकार की पुस्तकें दी जा सकती है ,स्कूल से संबंधित पुस्तकें, ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता से संबंधित पुस्तकें एवं अन्य उन बको का योगदान कर सकते जो ज्ञानवर्धक हो । हमकदम बुक बैंक के लिए व्यवस्थित जगह हेतु नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ नगर पालिका को पत्र के माध्यम से जगह की मांग की गई है वही जब नगर पालिका अध्यक्ष एवं हमकदम ग्रुप के संरक्षक श्री सुरेंद्र जैन से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने इस पहल पर हर्ष जताते हुए नगर के वाचनालय में हमकदम बुक बैंक के लिए स्थान सुनिश्चित करने की बात कही । नितेश अग्रवाल ने बताया कि अखबार एवम सोशल मीडिया के माध्यम से इस पहल का प्रचार प्रसार किया जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा ज्ञान के दान कर लोग इसमें सहयोग कर सकें एवं जरूरतमंद लोग इस सेवा का फायदा उठा सकें ।
फ़ाइल फोटू
Comments