भाजपा युवा मोर्चा द्रारा मरीजो को किया फल वितरण। आवास योजना के हितग्राहियों से मिले श्री पटेल।
सुनील मालाकार
खिरकिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया में पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल के नेतृत्व में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर मरीजों को फल बितरण किया गया एवं मरीजों का हालचाल जाना। इसके पश्चात श्री पटेल के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ की गई है उस योजना के तहत खिरकिया नगर वार्ड 7 में भगवान दास सेन,वार्ड 5 में चन्दू सोनी वार्ड समय राजेश शुक्ला, हितग्राहियों को आवास का जो लाभ मिला है युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ उनके घर पर जाकर पुष्पहार एवं मिठाई खिलाकर फीता काटकर तिलक लगाकर उनका ग्रह प्रवेश कराया गया एवं शुभकामनाये दी। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकर सिंह राजपूत, मंडल कोषाध्यक्ष सुनील निलोसे भाजपा वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह खनूजा, अनिल जैन ,उमेश गीते ,कार्यालय मंत्री हंसराज बिश्नोई युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष नितिन गुप्ता ,जिला मंत्री नर्मदेश मिश्रा संजू यादव, जिला सोसल मीडिया सह प्रभारी अंकित अवस्थी ,युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ,महामंत्री किशोर राठौर ,नितिन मीणा, कोषाध्यक्ष शांतिलाल मालाकार, ,हनी शर्मा ,रौनक चौरे ,उत्तम राजपूत, राजू गुजर ,रमेश मीणा ,राजेन्द्र मीणा,प्रदीप चौहान ,उमेश केथवास, दुर्गेश राजपूत विजेश मीणा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
mukeshdubeyele@gmail.com
Comments