आंधी तूफान से आदिवासियों के घरों की उड़ी छत
दीपगांव कला । सिराली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सोम गांव कला में शनिवार रात्रि करीब 8:00 बजे तेज बारिश और आंधी तूफान के कारण आदिवासियों के घरों की छत उड़ गए। घरों में रखे अन्य खाद्य पदार्थ बर्बाद हो गया जिससे ग्रामीणों का काफी नुकसान हो गया । ग्राम सोमगांव कला में सोभग्वती योजना के अंतर्गत आदिवासियों के घरों तक बिजली पहुंचाई गई थी। तेज बारिश और आंधी तूफान के कहर से बिजली के पोल टूटकर गिर गए आने वाले बारिश के दिनों में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
mukeshdubeyele@gmail.com
Comments