बिना डायवर्सन के कृषि भूमि का किया जा रहा उपयोग। नियमों के उल्लंघन पर भी ठेकेदार के खिलाफ नहीं हो रही कार्यवाही

मुकेशदुबे 9826036011
हरदा/दीपगांव कलॉ। बिना डायवर्सन के ठेकेदार द्वारा कृषि भूमि का उपयोग करने का मामला प्रकाश में आया है। नियमानुसार डायवर्सन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कृषि भूमि पर रेत, गिट्टी का स्टॉक करना था। नियमों की परवाह किए बिना ठेकेदार ने डायवर्सन के लिए फाईल जमा करने के पहले ही कृषि भूमि को अपने कब्जे में लिया, जबकि फाईल जमा करने से अनुमति मिलने की गारंटी नहीं रहती है, बावजूत इसके नियमों का उल्लंघन कर अव्यवस्था उत्पन्न कर दी है। यह मामला तुल पकड़ लिया है। तत्काल इस मामले को गंभीरता से लेकर उचित कार्यवाही नहीं की गई तो स्थिति गंभीर होने की संभावना से कतई इंकार नहीं किया जा सकता। ज्ञात हो कि बिना डायवर्सन के कृषि भूमि पर अवैध तरीके से रेत का भंडारण करते हुए एक ट्रक ड्राइवर की गत दिनों करंट लगने से मौत हो गई। लेकिन ठेकेदार ने स्थानीय अधिकारियों से तालमेल मिलाकर इस मामले को रफा-दफा कर दिया। यह मामला सिराली-चारूवा मार्ग के निर्माण करने वाले ठेेकेदार का है। जहां एक ओर मार्ग के निर्माण में मनमानी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर गति धीमी होने के बरसात के पहले पुलिया निर्माण पूर्ण नहीं हो पाया। सड़क खोद दिए जाने से बारिश होने के बाद २-४ पहिए वाले वाहनों से सिराली- चारूवा का तो सफर करना मुश्किल हो गया है। कीचड़ में पहिये फस जाते है। जिससे वाहन चलाना मुश्किल भरा काम हो जाता है। बरसात भर इस मार्ग से गुजरना मुश्किल हो जाएगा। आवागमन में हो रही असुविधा को देखते हुए निर्माण की गति तेज करने की बजाय दोनों तरफ की सड़क खोदकर वाहन वाले एवं यात्रियों की परेशानी को बढ़ा दिया गया है। कृषि भूमि पर सैकड़ों डंफर रेत गिट्टी संग्रहित किया गया है। संबंधित विभाग द्वारा डायवर्सन की कार्यवाही को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है, उसके पहले ही ठेकेदार ने कृषि भूमि को अधिग्रहित कर लिया है। गिट्टी रेत के अलावा प्लांट भी लगा लिया गया है। जो निमय विरूद्ध है। देखने सुनने के बाद भी विभागीय अधिकारी मुकदर्शक बने हुए है। ठेकेदार पर न जाने क्यों इतना मेहरवान है कि नियमों का उल्लंघन करने के अलावा धीमी गति से हो रहे निर्माण के कारण आवागमन बाधित है। यात्री वाहन एवं राहगीर बेहद हलाकान है फिर भी ठेेकेदार के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इससे जिम्मेदार अधिकारी की भूमिका संदिग्ध हो गई है। समय रहते तत्काल कार्यवाही कर व्यवस्था सुचारू बनाने की दिशा में नेक कदम नहीं उठाया गया तो यह मामला तूल पकड़ लेगा। जिससकी सारी जबावदारी संबंधित अधिकारीकी होगी।

लापरवाही का आलम-- दीपगांव कला में पदस्थ राजस्ब निरीक्षण एचएल गोरेलाल ठाकुर जिनके पास पटवारी का भी प्रभार है उनके मोबाइल पर 12:00 बजे से 5:00 बजे तक 6 बार कॉल किया कभी उनका मोबाइल व्यस्त आता कभी पूरी रिंग जाती और आखिर में शाम को जब कॉल लगाया तो उनके द्वारा फोन काट दिया गया। उनके कार्य प्रणाली से महसूस होता है कि वह पत्रकारों से दूरियां बनाए रखना चाहते हैं।

अधिकारी अवकाश पर कैसे होगी जांच 30 तारीख तक अवकाश पर हूं इस संबंध में निर्देश की मुझे कोई जानकारी नहीं है। अवकाश से लौटने पर ही बता पाऊंगा।
हेमंत गोस्वामी राजस्व निरीक्षक सिराली तहसील।
क्या कहते अधिकारी- डायवर्सन के बिना कृषि भूमि का उपयोग करने की जांच आरआई द्वारा करायी जा रही है। जांच रिर्पोट सही पाए जाने पर ठेकेदार के खिलाफ अर्थदण्ड लगाकर वसूली की कार्यवाही की जाएगी।
बीपी यादव, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, अनुभाग खिरकिया

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद