शिक्षा दान महादान की परिकल्पना को मूर्त रुप देने की अभिनव पहल। अभिभावक अपने बच्चों की पुस्तक कापी रद्दी में ना बेचे।

mukeshdubeyele@gmail.com

 हरदा। जिले में बुक बैंक के माध्यम से शिक्षा दान महादान की परिकल्पना को मूर्त रुप देने की दिशा में उल्लेखनीय प्रयास किया जा रहा है। हमकदम ग्रुप के जरिए जिला मुख्यालय में इस अभिनव पहल का श्रीगणेश किया जा रहा है। इस बुक बैंक से बेबस, लाचार गरीब बच्चों को पुस्तक काफी नोट्स प्रोजेक्ट की सहायता देकर उन में छुपी हुई प्रतिभा के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सुहाना अवसर उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वे इसके सहारे सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचकर अपने नाम के साथ-साथ देश प्रदेश में जिले का नाम रोशन कर सकें। सोशल मीडिया और जनसंपर्क करके इस अनूठी बैंक का प्रचार प्रसार का जागरूकता लाई जा रही है।
* हमकदम ग्रुप के अध्यक्ष रजनीश पटेल ने बताया कि इस बुक बैंक में कक्षा पहली से कॉलेज तक की कक्षाओं की पुस्तक नोट्स कापी प्रतियोगिता परीक्षाओं की किताबें नोट्स कोचिंग के नोट्स आदि उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बच्चों से संपर्क कर उनके लिए अनुपयोगी हो चुकी सामग्रियों को लेकर उनके लिए उपयोगी अगली कक्षा की पुस्तक के नोट्स कॉपी चार्ट प्रोजेक्ट फाइल आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। प्राइवेट स्कूलों की बेशकीमती किताबों को खरीदने में अभिभावकों को पसीना आ जाता है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को कोचिंग नोट्स आदि उपलब्ध कराकर उनके बौद्धिक स्तर में गुणात्मक वृद्धि करने की दिशा में अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है।
                 * हम कदम ग्रुप के संरक्षण नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश मिश्रा की प्रेरणा से हम कदम ग्रुप के माध्यम से यह बैंक चालू किया जा रहा है। अभी फिलहाल वाचनालय में इस बैंक को संचालित किया जा रहा है। शीघ्र ही इसका व्यवस्थित तरीके से शुभारंभ किया जाएगा। ग्रुप के सभी सदस्य बुक बैंक की उपयोगिता और उद्देश्य के बारे में बता कर प्रचार प्रसार करेंगे। शुरुआती वर्षों में भले ही इसका सकारात्मक परिणाम न दिखे। किंतु निकट भविष्य में यह देश प्रदेश में यह अनुकरणीय पहल बनेगी बुक बैंक की सफलता को देखकर निसंदेह प्रदेश के सभी जिलों में इसका प्रभाव क्रियान्वन शुरू होगा ***हमकदम ग्रुप के अध्यक्ष रजनीश पटेल ने सभी आमजनों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की पुस्तक काफी नोट्स रद्दी में ना बेचे ।आपकी छोटी सी मदद बच्चो का भविष्य बनाने में सहयोग करेगी।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद