शासन /प्रशासन और ठेेकेदार की अनदेखी हो रही उजागर। ग्रामीणों के साथ अब स्कूली बच्चों को भी होना पड़ रहा परेशान, घंटों पानी में रहे भीगते।

हरदा/दीपगांव कलॉ। सिराली-चारूवा मार्ग बारिश में ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। ठेकेदार द्वारा पहले की सड़क की बेतरतीब खुदाई और गड्डों में मिट्टी डालने के कारण मार्ग को और खराब कर दिया गया है। जिससे मार्ग पर मिट्टी उभर आई है। इस परेशानी में अब स्कूली बच्चें भी शामिल होते जा रहे है। मार्ग से सवारी बसों सहित अनेक स्कूली बसों का भी आवागमन होता है। जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। इस निर्माणाधीन मार्ग की हालत बारिश में कीचड़ और दलदल जैसी हो गई है। जो राहगीरों एवं ग्रामीण जनता के लिए परेशानी की वजह बनी हुई । इस खराब दशा के कारण राहगीरों का यहां से आवागमन करना भारी कठिनाई वाला होता जा रहा है। ज्ञात हो की इसी मार्ग पर विगत दिनों वाहनों चालाकों के साथ अनेक दुर्घटनाएं घटित हुई है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी शामिल है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए आसपास के ग्रामीणों ने अब उच्चाधिकारी से शिकायत का मन बना लिया है। अगर इसके बाद भी समस्या हल नहीं हुई तो मार्ग को बंद कर धरना दिया जाएगा। स्कूल की बस फसने से हुई परेशानी- विगत दिवस इसी मार्ग एक स्कूल बस फस गई थी। बस में सवार सभी स्कूलों बच्चों को बस से उतारकर बारिश में खड़ा कर बस को निकालने की व्यवस्था की गई। इस कारण स्कूल बच्चें बारिश में भीगते नजर आएं। इस संबंध में जब हमने वी पी यादब अनुविभागीय अधिकारी खिरकिया से जानकारी चाही किन्तु उनके मोबाइल पर घंटी जाती रही कॉल अटेंड नही किया गया।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद