पौधों व किताब से बेहतर कोई उपहार नहीं। शिक्षिका ने जन्मदिन पर रोपे विविध प्रजातियों के पौधे,दिलाया संकल्प। कतिया गौरव परिवार प्रत्येक शुभ अवसर पर पौधे व पुस्तकें भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का दिलाता है संकल्प ।
हरदा। किसी दिन तारीख को यादगार बनाने के लिए यह बेहतर जरिया हो सकता है कि हम संबंधित व्यक्ति को कोई पौधा या ज्ञानवर्धन रोचक किताब उपहार में दें। समय के साथ इन दोनों वस्तुओं का विस्तार जैसे जैसे बढ़ेगा,वैसे वैसे ही उनकी खुशबू और ज्ञान से भी लोग प्रफुल्लित व लाभांवित होंगे। यह बात कतिया गौरव आदर्श महिला मंडल की जिला संयोजक ममता भवरे ने कही। वे गुरुवार को अपने जन्मदिन के मौके पर महिला मंडल व कॉलोनी तथा समाज की महिलाओं की मौजूदगी में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में बोल रही थीं। सुषमा बिल्लोरे ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए हमें फलदार पौधे लगाना चाहिए। आज हम जो आम व अन्य फल खा रहे,वे पौधे कभी हमारे पूर्वजों या पर्यावरण प्रेमियों ने लगाए थे। हमें भी पौधे रोपकर यह कर्ज उतारना चाहिए। समाजसेवी अनिल भवरे ने कहा कि नई पीढ़ी को हमें पौधों का महत्व बताने की जरुरत है,जिससे वे पेड पौधों से दोस्ताना संबंध रखकर उनकी देखभाल कर सकें। सभी सदस्यों ने अपने परिचितों व रिश्तेदारों के जन्मदिन शादी की सालगिरह के मौके पर पौधे भेंट करने का संकल्प दिलाया। वही सुनील चौरे ने कहा कि कतिया गौरव परिवार प्रत्येक शुभ अवसर पर पौधे व पुस्तकें भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाता है l
महिला मंडल ने सादानी काॅलोनी व सत्तार कालोनी में विविध प्रजातियों के 31पौधे रोपे। साथ ही सभी को संकल्प दिलाया कि वे भी प्रकृति के श्रंगार व लोगों के ज्ञानवर्धन के लिए उपहार में पौधे व किताबें देने की नई पहल शुरू करेंगे। इस दौरान रजनी चौरे,रश्मि चौरे,ज्योति सेजकर,सुनीता चौरे,बसंती दुनगे,हर्ष सेजकर,अनुसुइया बाई, मीना कुल्हारे,यशोदा ठाकरे,मीना कुल्हारे,सीमा ठाकरे,हुकुम बिल्लोरे,सुनील चौरे,किशनलाल भवरे,गरिमा भवरे,विधि भवरे , सीमा सातनकर आदि मौजूद रहीं।
Comments