पुलिस कर्मियों में तनाव कम करने की अभिनव पहल।

हरदा। काम के बोझ एवं तनाव को कम करने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील द्वारा उल्लेखनीय प्रयास किया जा रहा है। जहां एक ओर पुलिस स्टाफ की कमी है वहीं दूसरी ओर काम का बोझ अत्यधिक है। इस तनाव भरे माहौल से पुलिसकर्मियों को उभारने के लिए योग प्राणायाम को जीवन का अहम हिस्सा बनाने की सलाह दी जा रही है। साथ में स्टाफ के सभी सदस्यों का जन्मदिन मनाने का निर्णय किया गया है।
   *इसी कड़ी में बुधवार को एसपी कार्यालय में पदस्थ डीएसबी शाखा में पदस्थ रामदयाल पबार का जन्मदिन मनाया गया। कार्यालय स्टाफ के साथ सादगीपूर्ण तरीके से कार्यक्रम हुआ। स्टाफ के सभी सदस्यों ने आनंदमयी वातावरण में जन्मदिन मनाया और अपनी खुशी का इजहार किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील के इस अभिनव पहल से पुलिसकर्मियों में हर्ष एवं उत्साह का माहौल है। तनाव भरी जिंदगी में कुछ पल के लिए सभी ने राहत एवं आनंद की असीम अनुभूति की। इस नई पहल से पुलिस कर्मियों में अच्छा खासा उत्साह है और इस सराहनीय पहल की तारीफ कर रहे हैं। इससे ना केवल तनाव से मुक्ति मिलेगी अपितु सभी के साथ मिलजुल कर जन्मदिन मनाने में जो आनंद गौरव प्रतिष्ठा मिलेगी उसे बयां नहीं किया जा सकता है।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद