कारगिल युद्ध के हुतात्माओं को किया गया याद। कारगिल युद्ध में सैनिकों ने दिया मुंहतोड़ जवाब- जैसानी।

हरदा। कारगिल युद्ध के दौरान ऑपरेशन विजय को सफलतापूर्वक अंजाम देने में शहीद हुए 527 हुतात्माओं को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करके उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। गुरुवार को जमना जैसानी फाउंडेशन द्वारा जैसानी चौक पर आयोजित एक कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चे,युवाओं के बीच मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद किया गया।
*जिले के महान सपूत वेदप्रकाश बिल्लोरे जिन्होंने युद्ध के दौरान अहम भूमिका निभाई, उन्होंने घटनाक्रम के अनुभव बता कर उस समय की याद को तरोताजा किया गया। फाउंडेशन के सदस्य शांति जैसानी ने कहा कि भारतीय सेना ने 26 जुलाई 1999 के दिन कारगिल युद्ध में दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया और घुसपैठियों के चंगुल से भारत माता को मुक्त कराया श्री जैसानी ने बताया कि इस युद्ध में जहां 527 सैनिक शहीद हुए वहीं 1363 घायल हुए थे।
*वार्ड पार्षद मनोज महलवार ने कहा कि आज हरदा को भी फौजी बिल्लोरे जी पर गर्व है उन्होंने जिले का नाम देश भर में रोशन किया।
*नर्सिंग छात्र संगठन के प्रवीण राजपूत ने कहा कि हर मुश्किलों का सामना करते हुए महान सपूतों ने सफलता का परचम लहरा दिया।
*संदीप मंडलोई ने कहा कि फौजी होना बड़े गर्व एवं गौरव की बात है।
*अनिल वैद्य ने कहा कि कारगिल युद्ध को विजय दिवस के रुप में मनाया जाना बड़े गौरव की बात है। इससे न केवल सैनिकों का आत्म सम्मान जागेगा अपितु युवा पीढ़ी को भी इससे सबक मिलेगा।
इस अवसर पर नागेश पटवारे,हनी महलवार,बंटी गुहा,गणेश जोशी,सुनील सेव,कमलेश शर्मा,अजय मालवीय,ज्ञानेश तिवारी,,अचल गुहा,लड्डू,पुष्कल मोरी,संकल्प चंद्रवंशी सहित अनेक युवा बच्चे मौजूद रहे। सभी ने भारत माता की जय घोष के साथ फौजियों के समर्पण को सम्मान किया

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद