आंगनवाडी वार्ड क्रमांक 61 व 70 में गर्भवती महिलाओं की हिरण्या गर्भ योजना के अंतर्गत जांच हुई


हरदा :- जिले के आंगनवाडी केंद्र 61 व 70 वार्ड क्रमांक में आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की जांच की गई जिसमें 50 महिलाओं से अधिक महिलाएं सम्मिलित हुई। डॉ रामप्रसाद गुर्जर भोज जिला आशु , प्रभारी अधीक्षक प्रभारी डॉ राहुल दुबे जिला महिला बाल सशक्तिकरण अधिकारी प्रभारी , शौर्य दल सदस्य लाडो अभियान एंबेसडर गीता पांडे प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती रुक्मणी नागवंशी स्टाफ नर्स प्रीतिका लोहाना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता दूधे, कार्यकर्ता मनीषा यादव द्वारा मिलकर सहयोग के साथ जांच की गई जिसमें महिलाओं में गर्भवती महिलाओं व बालक ओर बालिकाओ वजन को मापा गया, और बच्चों का वैक्सीनरोन का टेस्ट किया गया। महिलाओं का एन सी ,वेट, एच बी, का भी टेस्ट किया गया। एवं आयरन कैल्शियम गोलियां वितरित की गई ।7 महिलाओं को हिरण्यागर्व योजना के अंतर्गत हायरिक्स गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल के लिये रेफर किया गया।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद