प्रधानमंत्री आवास में 66 हितग्राहियों का लक्ष्य ।पहले और दूसरे चरण में 16 का हुआ चयन।
मुकेश दुबे 9826036011
हरदा । स्थानीय ग्राम पंचायत पलासनेर द्वारा केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामवासियों को दिया जा रहा है। इसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना और 14 वें वित्त आयोग, जनपद सदस्य निधि से कई योजनाओं में कार्य कराए जाने हैं। दूसरे चरण अंतर्गत सरपंच श्रीमती योगिता रामविलास पटेल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों का सर्वे कराया जा रहा है। सचिव मनीष व्यास ने बताया कि प्रथम चरण में 16 हितग्राहियों को चयन किया गया था। जिसमें 15 हितग्राहियों ने अपने आवास तैयार कर लिए हैं । एक हितग्राही का मकान निर्माणाधीन है। दूसरे चरण में भी 16 को लाभ दिया जाना है ।यह सर्वे पूर्ण कर 31 अगस्त तक जनपद पंचायत को रिपोर्ट भेजी जाएंगी। इसे मंजूरी मिलने के बाद हितग्राहियों को अनुदान की पहली किस्त जारी कर दी जाएगी।
बनेगा मुक्तिधाम पहुंच मार्ग-
ग्राम पंचायत पलासनेर द्वारा ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई योजनाओं पर कार्य किए जा रहे हैं। इसमें मुक्तिधाम पहुंच मार्ग जनपद सदस्य निधि से 300 मीटर सड़क बनाई जा रही है। सचिव श्री व्यास ने बताया पंचायत में मुक्तिधाम का विकास करने हेतु योजना बनाई है। हम 14वें वित्त आयोग के तहत मुक्तिधाम में बगीचे का निर्माण कराएंगे। यहां आने वाले लोगों को बैठने हेतु कुर्सियां लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि ग्राम के युवाओं की मांग पर हरदा विधायक डॉ आर. के. दोगने के सहयोग से यहां जिम का निर्माण कराया जाएगा ।श्री दोगने द्वारा अपनी निधि से व्यायाम हेतु जरूरी उपकरण दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया पंचायत द्वारा इसके लिए अभी वैकल्पिक स्थान का चयन किया जा रहा है।जहां युवाओं को व्यायाम करने की सुविधा मिलेगी।
Comments