बाबू भाई ने गंगा जमुना तहजीब को बनाया प्रगाढ़। कुर्बानी की बजाय दी बाढ़ पीड़ितों को मदद।

हरदा। जिले की गंगा जमुना तहजीब को और प्रगाढ़ करने एवं हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम कर देश प्रदेश में एक आदर्श स्थापित करने के लिए केरल बाढ़ प्रभावितों की मदद करने के लिए 25 हजार का चेक जिला कलेक्टर विश्वनाथन को बाबू भाई ने प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए दिया है। त्याग एवं बलिदान का प्रतीक व बकरीद पर्व पर कुर्बानी न देने का फैसला लेते हुए उस राशि को पीड़ित मानवता की सेवा करने का संकल्प लिया है।
*यह मिसाल कायम करने हेतु संवाददाता से चर्चा के दौरान औद्योगिक एसोसियन के उपाध्यक्ष बाबू भाई ने कहा कि पीड़ितों की मदद करना इंसान का सबसे बड़ा फर्ज़ होता है इस फर्ज को निभा कर लोगों को संदेश देने की कोशिश कर रहा हूं। ताकि इस कार्य में सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले। पीड़ितों को कष्ट के मौके पर सहायता देने के लिए कुर्बानी की बजाय मदद करना सर्वोच्च होता है।
* नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन में कहा कि बाबू भाई पूरे देश के लिए एक आदर्श बन गए हैं उन्होंने गंगा जमुना तहजीब को और मजबूत किया है एक मिशाल स्थापित की है जो निसंदेह काबिले तारीफ है इस अवसर पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नटवर पटेल, सचिव राजेश अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद