*बुर्जुगो के आशीर्वाद कार्यकर्ताओं के सहयोग से हरदा के हार्दिक पटेल बने मोहन सांई*

मदन गौर की कलम
हरदा।जब भी कांग्रेस का धरना सभा बैठक जैसे आयोजन होता तो उस कार्यक्रम को सम्पन्न करा कर ही दम लेते है। अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं, बरिष्ठो के आशीर्वाद से कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम को बखूबी सफल संम्पन्न कराते है। युवाओं के दिल की धडकन दमदार हरदा के हार्दिक बने मोहन सांई हार्दिक पटेल के रूप मै उभरे है।
कांग्रेस में हर सफल आयोजन में इनकी पूरी टीम की अहम भूमिका रहती है।  कांग्रेस के प्रति समर्पण भाव से काम को अंजान देकर पूरे आयोजन को सफल बनाया। कांग्रेस पार्टी का हरदा में जब भी बड़ा आयोजन होता है तब अपनी पूरी टीम के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट जाते हैं और सबसे बड़ी बात तो यह है की बड़े नेता मंच पर बैठते हैं उनकी सेवा में समर्पित खड़े रहते है।कुछ अवसर वादी जो कभी भी कांग्रेस के बारे में अच्छी सोच नहीं रखते और हमेशा जो कांग्रेस के साथ खिलवाड़ बगैर पैदी के लोटे, दोनो हाथो में लड्डू की सोचने वाले अवसरवादी हैं। वह अक्सर बड़े नेता के सामने अपनी छवि चमकाने में माहिर होते हैं। बस अखबार में नेता के साथ हमारी फोटो लग जाए Facebook और WhatsApp पर बड़े नेता की हमारी फोटो शेयर होती रहे इसीलिए बस वह कार्यक्रम में आते हैं। और तन मन धन से कांग्रेस पार्टी के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं। हमेशा उनके मन में यही तमन्ना होती है कि हरदा जिले से हर क्षेत्र में कांग्रेस को विजय श्री मिले। इसी कामना के साथ दिन और रात कांग्रेस के लिए मेहनत करके जीत दिलाने दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते फिर भी कभी भी उन्होंने श्रेय लेने की राजनीति नहीं की हर छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं से कंधा मिलाकर उनके साथ चलने वाले ऐसे नेता बनकर उभरे हैं। हरदा के हार्दिक पटेल बने मोहन साईं सैकड़ो युवाओं का साथ दमदार बेदाग छवि बनकर उभरे मोहन सांई।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद