सब्जी मंडी मोड़ पर बड़ा हादसा होने की आशंका। अवैध रेत के डंफर कही बन ना जाये जान के दुश्मन ?
मुकेश दुबे 9826036011
हरदा। नगर की बेलगाम यातायात व्यवस्था को सुधारने की दिशा में कोई उल्लेखनीय प्रयास नहीं किया जा रहा जिसका खामियाजा हादसों के रूप में शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है। अभी हाल ही में यात्री बस की चपेट में आने से एक बालिका की मौत को हम लोग भुला भी नहीं पाए कि सब्जी मंडी के पास एक डंफर से बड़ा हादसा बिगत दिनों शाम को 8:00 बजे होते-होते टल गया। अनियंत्रित गति से चल रहे डंपर के सामने मोड़ पर स्थित मंदिर आ गया। यदि डंपर सब्जी मंडी में घुस जाता तो कितनो की ही जान चली जाती। इस बारे में कुछ कहा भी नहीं जा सकता। मंदिर की दीवाल क्षतिग्रस्त हो गई और एक बड़ा हादसा टल गया। इसके जिम्मेदार कारणों पर मंथन किया जाए तो यह तथ्य उभरकर सामने आता है कि व्यस्त मार्ग पर बिना पार्किंग के सब्जी मंडी खोल दी गई है। रोड के किनारे दुकाने बनवा दी गई है। रोड के दोनों तरफ ठेले वाले और दुकानदारों द्वारा दुकान के आमने-सामने सामानों को सजा कर बेचा जाता है। वाहनों के निकलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं रहती।
नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूर्ति की जाती है।एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद जब कोई बड़ा हादसा होता है तब अतिक्रमण का मामला जोर पकड़ता है और ताबड़तोड़ मुहिम चलाई जाती हैं अतिक्रमणकारियों पर जुर्माने की कार्यवाही नहीं की जाती है आवागमन बाधित हो रहा है जिसके कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और मासूमों की जान जा रही है। पार्किंग व्यवस्था के साथ-साथ दुकानों के सामने समान सजाने वालों पर जुर्माना लगाकर सख्त कार्रवाई की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण सब्जी मंडी के पास मोड़ पर दुर्घटनाओं के होने की हर वक्त आशंका बनी रहती है। सब्जी मंडी के पास स्थित मोड को चौड़ा कर आगवन को सुगम नहीं बनाया गया तो निश्चित रुप से भविष्य में ऐसी घटनाओं को नकारा नहीं जा सकता। शासन-प्रशासन जनप्रतिनिधि आमतौर पर तब ध्यान देते हैं जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है। इनको पहले ध्यान दिलाने के बाद भी उसे नजरअंदाज किया जाता है। दुर्घटनाओं के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व बचाव के पुख्ता इंतजाम करने की मांग को दोहराया जाता है। फिर भी ध्यान नहीं दिया जाता। जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।
Comments