डे केयर सेंटर हंडिया में बृक्षा रोपण किया
हंडिया -डे केयर सेंटर हंडिया में आज सयुक्त कलेक्टर प्रियंका गोयल द्वारा निरीक्षण किया एवं वर्धजनो की समस्याएं सुनी और वर्धजनो हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी दी एवं तीर्थ दर्शन योजना की जानकारी दी एवं बृक्षारोपण किया डे केयर सेंटर पर आरीओला प्रकाश पुंज समिति अध्यक्ष बलवीर सिंह राजपूत समिति सचिव श्रीमति अंजू खान एवं सामाजिक न्याय से संकेत श्रीवास्तव, अभिषेक साहु उपस्थित रहे
Comments