28 में से 4 गर्भवती महिलाएं हाईरिस्क चिन्हित। अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन ।
हरदा। महिला बाल विकास द्वारा महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का उल्लेखनीय प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत वार्ड 28 के आंगनबाड़ी केंद्र मदीना कॉलोनी में मंगलवार को अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर श्रीमती मंजू वर्मा ने 28 गर्भवती महिलाओं की जांच की जिसमें से चार हाई रिस्क पाई गई । हाईरिस्क महिलाओं को उचित उपचार के साथ खानपान में विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई। सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती नागवंशी द्वारा यह सुझाव देते हुए बताया कि खान-पान का शरीर पर ज्यादा प्रभाव पड़ता है। लाडो अभियान की गीता पांडे द्वारा कम उम्र में विवाह न करने, दूसरे बच्चे में 3 वर्ष का अंतर रखने और दो बच्चों पर ऑपरेशन कराकर लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ लेने की जानकारी दी गई। खान पान में मुगने की फली एवं अंकुरित अनाज का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने को कहा और घर के आस-पास पौधे लगाने का सुझाव दिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता दुबे ने सभी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।
Comments