सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों की खैर नहीं। चुनाव और त्योहारों के मद्देनजर सतर्कता के निर्देश।
मुकेश दुबे
हरदा। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों की अब खैर नहीं है। इसपर प्रभावी अमल और वैधानिक कार्यवाही की कार्य योजना तैयार कर उसका प्रभावशाली क्रियान्वयन के निर्देश गत दिनों समीक्षा बैठक में नर्मदा पुरम ज़ोन के पुलिस महानिरिक्षक के सी जैन ने दिए। और त्योहारों के मद्देनजर विशेष सतर्कता सावधानी निगरानी बरतने का निर्देश दिया। चुनाव आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिनमें मतदान केंद्रों एवं चुनाव को प्रभावित करने वालों के खिलाफ प्रतिबंधों कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आपराधिक तत्व रासुका जिला बदर तथा अन्य मामलों पर कार्यवाही की समीक्षा की गयी। वारंटियों की धरपकड़ के लिए ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों का सहयोग लेकर कार्यवाही की जाए। मतदाता सूची का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की जाए। वारंटियों को पकड़ने के लिए साइबर सेल का सहयोग लिया जाए। ताकि वारंटियों को किसी भी स्थिति में पकड़ा जा सके। वारंटी का मोबाइल नंबर लेकर कार्यवाही की जाए। बैंक एटीएम धार्मिक स्थल और शैक्षणिक संस्थाएं छात्रावास के आसपास सतत निगरानी रखते हुए भ्रमण किया जाए ताकि व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
Comments