स्मार्ट क्लास के बेहतर संचालन के लिए खिड़कीवाला स्कूल को मिला एलइडी का उपहार।
हरदा। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई उपहार योजना के तहत समाजसेवी नितेश बादर द्वारा स्मार्ट क्लास बेहतर एवं प्रभावी ढंग से संचालित हो और विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए एलईडी प्रदान किया गया है। इसके जरिए प्रभावशाली ढंग से शिक्षा दी जा सकेगी। निजी स्कूलों की तर्ज पर शासकीय स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए जन सहयोग से आवश्यक संसाधनों को जुटाया जा रहा है।
*स्मार्ट क्लास के लिए लंबे समय से खिड़की वाला स्कूल को एलइडी की दरकार थी। इस आवश्यकता को समाजसेवी श्री नितेश के समक्ष रखा गया और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए एलईडी के प्रस्ताव को सहज स्वीकार कर लिया और क्राउन कंपनी की पंद्रह हजार की कीमत की एलईडी प्रदान की। ऐप्स और यूटुब के माध्यम से शैक्षणिक गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित होगी और बच्चों के मन मस्तिक में उसका गहरा प्रभाव पड़ेगा। इससे परीक्षा परिणाम में सुधार तो आएगा ही साथ में होनहर मेधावी छात्र निकलेंगे जो देश दुनिया में जिले व स्कूल का नाम रोशन करेंगे। समाजसेवी की इस अनुकरणीय पहल की अभिभावकों शिक्षकों ने स्वागत और सराहना की है।
Comments