आयुर्वेद एवं होमियोपैथ से स्वस्थ्य एवं सुरक्षित जीवन की ओर बढ़ती हरदा पुलिस " पुलिस कर्मियों में तनाव कम करने की अभिनव पहल।
हरदा। काम के बोझ एवं तनाव को कम करने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील द्वारा उल्लेखनीय प्रयास किया जा रहा है। जहां एक ओर पुलिस स्टाफ की कमी है वहीं दूसरी ओर काम का बोझ अत्यधिक है। इस तनाव भरे माहौल से पुलिसकर्मियों को उभारने के लिए योग प्राणायाम को जीवन का अहम हिस्सा बनाने की सलाह दी जा रही है। एवं नियमित स्वास्थ्य शिविर लगाकर विशेषज्ञों से पुलिस कर्मियों एवं परिवार जनों के स्वास्थ्य की जांच करवाई जाती है
*इसी कड़ी में रविवार को पुलिस लाइन हरदा में हरदा रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया गया | जिसमें आयुष विभाग के चिकित्सा अधिकारीयों एवं उनके सहयोगियों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार दिया गया |इस शिविर में डेंगू ,मलेरिया , चिकनगुनिया नियंत्रण हेतु औषधि वितरण किया गया तथा बी.पी. की जाँच की गई |साथ ही अन्य शारीरिक बीमारियों जैसे कब्ज़ एवं एसिडिटी ,जोड़ों का दर्द ,बालों का झड़ना ,त्वचा सम्बन्धी रोगों,एवं अन्य बीमारियों का भी उपचार एवं इनसे सम्बंधित सलाह आयुर्वेद एवं होमियोपैथी विशेषज्ञों द्वारा दी गई |इस शिविर में सभी थानों,चौकियों ,एवं पुलिस लाइन के अधिकारीयों कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों ने सम्मिलित हो स्वास्थ्य लाभ लिया | शिविर में डॉ.रामप्रकाश गूजरभोज (जिला आयुष अधिकारी ) ,डॉ.मुकेश वर्मा व डॉ सूरज कबड़े (आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी )डॉ साधना सेजेकर (होमियोपैथी चिकित्सक) एवं उनके सहयोगी द्वारा उपचार किया गया |शिविर के आयोजन में रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती ,सूबेदार वर्षा गौर ,एवं रक्षित केंद्र स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही |
Comments