राष्टीय महिला आयोग एवं म.प्र.महिला आयोग द्वारा दो दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन 

हरदा । नगर के इंदौर रोड गायत्री मन्दिर के समीप स्थित सेठ हरिशंकर अग्रवाल धर्म शाला में राष्टीय महिला आयोग एवं म.प्र.महिला आयोग द्वारा दो दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । उक्त शिविर में महिला आयोग सदस्य राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्रीमती गंगा उइके , श्रीमती सूर्या चौहान , श्रीमती विनीता मोर्य , एडिशनल .एसपी. हेमलता कुरील विशेष रुप से उपस्थित रही ।
* श्रीमती गंगा उइके ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने ,महिलाओं के हितों की देखभाल व उनका संरक्षण करने ,महिलाओं के प्रति भेदभाव मूलक व्यवस्था, स्थिति और प्रावधानों को समाप्त करने हेतु उनकी गरिमा व सम्मान सुनिश्चित करने , हर क्षेत्र में उन्हें विकास का समान अवसर दिलाने महिलाओं पर होने वाले अत्याचार ,अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए प्रदेश में राज्य महिला आयोग का गठन किया गया है । जिसमे महिलाओं के हित में अनेक कानून बनाये गए हैं । जिसके माध्यम से महिलाओं को न्याय दिलाया जाता है ।
*श्रीमती सूर्या चौहान ने कहा कि आज के जमाने मे महिलाएं भी पुरुष से कम नही है क्योंकि महिलाएं भी पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में कार्य कर रही है । क्यो की शक्ति का संचार नारी से होता है । जब बात महिला के सम्मान की होती है तब वह काली का रूप लेकर अपनी आन वान और सुरक्षा की महत्ती भूमिका निभाती है । कानून की जानकारी नही होने के अभाव में भी बलात्कार जैसी घटनाए होती है । यदि महिलाओं को कानून की जानकारी रहेगी तो बलात्कार जैसी घटनाओं पर निश्चित ही अंकुश लग सकेगा । माता पिता को बेटियों के साथ ही बेटो को भी अच्छे संस्कार देना चाहिए ।
* पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती साधना जैन ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु दर्जनों योजनाओ संचालित की जा रही है । जिससे महिलाएं अपनी बेटियों को सशक्त बनाए ।
* बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती वीणा त्रिपाठी ने बाल संरक्षण अधिनियम 2015-16 बाल अधिकार के सम्बंध में समुचित जानकारी से अवगत कराया । *विनीता मोर्य ने कहा की महिलाओं को अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए । जिससे अपराध करने वालो अपराधियो को सजा मिल सके और महिलाएं सुरक्षित रह सके । हालांकि आयोग द्वारा महिलाओं से जुड़े दर्जनों मामलों का निदान किया गया ।
* साइबर सेल प्रभारी सुश्री शारदा तिवारी ने महिलाओं को साइबर सेल से होने वाले क्राइम के बारे में विस्तार से बताया और कहा प्रलोभन में आकर किसी भी प्रकार की अपनी निजी व गुप्त जानकारी नही देना चाहिए । सुचित्रा यादव ने कहा कि महिलाएं भी हर छेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है महिलाओं को अपने हक के लिए जागरूक होना होगा । तभी महिला अपराधों में कमी आ सकती है । *आभा तिवारी ने कहा कि महिला सहायता प्रणाली मजबूत करना ,महिलाओं द्वारा दायर प्रकरणों में अभियोजन का पक्ष मजबूत करना , प्रताड़ित महिलाओं को हर स्तर पर उचित संरक्षण दिलवाने हेतु प्रयास करना साथ ही सहायता प्रणाली को संवेदनशीलता के साथ जोड़ने व महिलाओ की गरिमा बरकरार रखने का प्रयास आयोग द्वारा किया जाता है । 
* आज राज महिला आयोग की तरफ से थाना विजिट किया गया और जो महिलाओं ने थाना प्रभारी से सवाल पूछे गए उनका पूर्णता जवाब दिया गया और उन्हें कानूनी मदद मिलती है उनके बारे में सब महिलाओं को समझाइश दी गई|
*कार्यकर्म में कमला सोनी , संगीता चंदेल, विनीता मोर्य , रजनी यादव सेलटेक्स प्रभारी ,  वीणा त्रिपाठी ,साधना जैन, नीलू चौहान,आभा तिवारी ,शारदा तिवारी, सहित सेकड़ो की संख्या में महिलाएं उपस्थित रही । 


Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद