शिक्षकों को घर जाकर किया सम्मानित।

हरदा।अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उनको नमन करते हुए शिक्षक दिवस मनाया जाता है । शिक्षक ही एक ऐसा व्यक्ति है जो सिर्फ शिक्षा ही नही वास्तविक स्थिति व परिस्थिति का भी अनुभव प्रदान करता है और हमे सही गलत में अंतर भी सिखाता है। संभाग संयोजक अरुण तिवारी ने बताया कि भारतीय संस्कृति अनुसार घर घर जाकर शिक्षकों का सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर संभाग प्रभारी अरुण तिवारी, जिला संयोजक दिनेश शर्मा, जिला अध्यक्ष उत्तम तेनगुरिया, महिला आयोग सखी संगनी श्रीमती आभा तिवारी, महिला कार्यकारिणी अध्यक्ष गायत्री दुबे, जिला संयोजक राखी वशिष्ट, संध्या तिवारी,मनीषा मंडलोई,आदिति गुरु, नीतू शर्मा एवं पदाधिकारी निखिलेश शर्मा, राम तिवारी, राजेश तिवारी, अनुज दुबे, राकेश शर्मा, मुकेश शर्मा, आदित्य तेनगुरिया, प्रांशु त्रिवेदी, इंनु पटेल की उपस्थिति में सम्मानीय शिक्षक प्रभाशंकर शुक्ला, डॉ रमेशचंद्र मिश्रा, श्रीमती ज्ञानवती तिवारी,प्रकाशचंद्र वशिष्ठ, दीपक तिवारी, अनिल अग्निहोत्री, गोपीकृष्ण जोशी, ज्ञानेश चौबे, मैदान व्यास, डॉ एल एन पाराशर, सूर्यनारायण व्यास,दीपक शुक्ला, श्रीमती संध्या तिवारी, गायत्री दुबे, शोभा वाजपेयी का स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मान किया गया।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद