आवास योजना का लाभ लेने शहर में जुड़वाये जा रहे नाम। मूंग की तरह आवास पंजीयन में व्यापक गोलमाल।
हरदा। मूंग के पंजीयन में व्यापक पैमाने पर अनियमितता होने का मामला थमा नहीं कि प्रधानमंत्री आवास योजना को फर्जी दस्तावेज से हथियाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आ गया है। वर्किग जनर्लिस्ट जिलाध्यक्ष डीएस चौहान ने आरोप लगाया कि जहां एक ओर वास्तविक गरीब योजना का लाभ पाने के लिए दर दर भटक रहे है। और लाख कोशिश के बाद भी योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आवास योजना का लाभ लेने के लिए धन्नासेठ गांव से नाम कटवा कर नगर पालिका अंतर्गत जुड़वा रहे हैं। ताकि उनके खाली पड़े प्लाट पर मकान बनवाने के लिए ढाई लाख रूपय का लाभ मिल सके। जबकि गांव में मकान होने के अलावा जमीन जायजाद है। फिर भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए इस तरह का षड्यंत्र कर रहे हैं।
फर्जी दस्तावेज का मामला सुर्खियों में---- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जितने आवेदन आए हैं। नवागत कलेक्टर एस विश्वनाथन इस मामले में हस्तक्षेप कर बारीकी से जांच पड़ताल करवाए तो मूंग के पंजीयन की तरह फर्जी दस्तावेज से योजना का लाभ लेने वालों का खुलासा हो जाएगा। वोट बैंक की राजनीति के चलते फर्जी गरीबों को जहां योजना का लाभ दिया जा रहा है वही वास्तविक योजना का लाभ पाने के लिए दर दर भटक रहे हैं ।जिस दस्तावेज के आधार पर आवेदन दिया गया उसकी जांच करने की मांग जोर पकड़ रही है। यह मांग प्रदेश की राजनीति राजधानी भोपाल तक पहुंच चुकी है। जांच के आदेश के बाद जन प्रतिनिधि के साथ-साथ अधिकारी कर्मचारी का असली चेहरा बेनकाब हो जाएगा।
फर्जी लाभ लेने पर सजा का प्रावधान ----नगर प्रधानमंत्री आवास योजना का गलत तरीके से लाभ लेने पर सजा एवं जुर्माने का प्रावधान है आवास योजना कि जो गाइडलाइन है उसके अनुसार जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी के साथ-साथ हितग्राही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई एवं जुर्माना लगाने की व्यवस्था भारत सरकार द्वारा निर्धारित है जांच कार्यवाही के भय से फर्जी हितग्राहियों में दहशत एवं भय का माहौल है।
क्या कहते हैं जवाबदार-
मकान के सर्वे 6 माह पहले किया गया था। उस सूची में जिसका नाम था उन हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ मिला है। इसमें पारदर्शिता के लिए सब इंजीनियर व अन्य अधिकारी मौके का मुआयना करते हैं। उनकी रिपोर्ट के आधार पर दूसरी व तीसरी किस्त डलती है। पूरी प्रक्रिया में अनिल अनियमितता की तनिक भी गुंजाइश नहीं है।
सुरेंद्र जैन अध्यक्ष नगर पालिका हरदा
Comments