सड़क पर मुरूम (मिट्टी) होने के कारण फस रहे वाहन - सड़क निर्माण में हो रही देरी से ग्रामीण परेशान
दीपगांव कलॉ। सिराली-चारूवा मार्ग निर्माण में हो रही देरी का खामियाजा अब आए दिन ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। इस निर्माणाधीन मार्ग में आए दिन दुर्घटना एवं वाहन फसने जैसी घटनाएं घटित हो रही है। इसका ताजा उदाहरण रविवार को देखने को मिला। जब एक यात्री बस इस मार्ग पर फस गई और यातायात बाधित हो गया। काफी मशक्कत के बाद जेसीपी द्वारा बस को निकाला गया है। इसके बाद
ही मार्ग सुचारू रूप से चालू हो पाया। बारिश का मौसम होने के चलते खास तौर पर बच्चों को अधिक परेशानी हो रही है. सड़क पर मुरूम (मिट्टी)जमा होने के कारण कई बार वाहन चालाक छोटी मोटी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं
Comments