रेत मामले में राशि वसूलने शिकायत की सुनवाई 2 नवम्बर को !

हरदा। तहसीलदार हंडिया के ड्राइवर द्वारा रेत परिवहन मामले में राशि वसूलने और अधिकारियों को देने सम्बंधित वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर को इस मामले में जांच की शिकायत की गई थी। हरदा कलेक्टर ने संयुक्त कलेक्टर प्रियंका गोयल को मामला सौंप 15 दिन में जांच रिपोर्ट देने को कहा था। इस मामले में 2 नवम्बर को शिकायतकर्ताओं को अवैध राशि वसूलने की शिकायत के समर्थन में सम्बंधित समस्त साक्ष्य दस्तावेज के साथ कलेक्टर कार्यालय कक्ष 25 में दोपहर 12 बजे उपस्थित होने सबंधी पत्र मिला है।
***30 अक्टूबर को जारी इस पत्र में शिकायतकर्ता के उपस्थित न होने की दशा में एकपक्षीय कार्रवाई करने का उल्लेख पत्र में है। तहसीलदार हरदा के माध्यम से जारी पत्र में राहुल मीणा, मुकेश, आरिफ शाह, धर्मेंद्र, अंकित जाट का नाम उल्लेख है। मालूम हो, हरदा पुलिस थाना में 24 अक्टूबर को हुए इस मामले में 26 अक्टूबर को कायमी की गई है। ड्राइवर राजेश की शिकायत पर अंकित जाट, मुकेश मीणा, राहुल मीणा, कपिल, दीपक व अन्य के विरुद्ध ipc धारा 341, 294, 323, 506, 34 में प्रकरण दर्ज किया गया । ड्राइवर राजेश ने घटना के दिन शिकायत आवेदन देने का जिक्र किया था। इधर , मिली जानकारी में हरदा थाना में घटना के दिन ड्राइवर की शिकायत करने पर सुनवाई न होने, झूठी शिकायत पर मामला दर्ज करने संबंधी लिखित शिकायत राहुल मीणा, मुकेश जाट, आरिफ शाह द्वारा 29 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक को दी गयी है।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद