एएसपी ने 3 डीजे किए जप्त।
हरदा। आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती के साथ कारवाई की जा रही है। जिले में ध्वनि प्रदूषण और संपत्ति विरूपण के मामले में कार्यवाही की जा रही है। गत दिवस एएसपी श्रीमती हेमलता कुरील ने देर रात बजने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों की सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही की। जानकारी के अनुसार एसपी के मार्गदर्शन में एएसपी श्रीमती हेमलता कुरील ने स्वम पहुंचकर टंकी मोहल्ला, प्रताप कॉलोनी, और सनरेज स्कूल के पास डीजे जप्त किए ।श्रीमती कुरील ने बताया कि डीजे जप्त कर हरदा थाने में रखबाये है।
Comments