8 दिन बाद हुआ हत्या का खुलासा। अवैध संबंध को लेकर पत्नी ने करवाई पति की नृशंस हत्या
मुकेश दुबे
हरदा। जिला मुख्यालय पर बीती 12-13 अक्टूबर को देर रात हुई नृशंस हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को सफलता मिल गई है।हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी मनीषा एवं उसके प्रेमी प्रकाश फडाक को गिरफ्तार किया गया है। हरदा के गायत्री मंदिर के पास रहने वाले पोस्ट आफिस के कलेक्शन एजेंट राजेश राजपूत की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को सफलता मिल गई है।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि मृतक राजेश की 12 अक्टूबर की रात किसी अज्ञात बदमाशों ने धारधार हथियार से गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी थी।राजेश की हत्या की बारदात के समय उसकी पत्नी मोके पर मौजूद थी।लेकिन उसके द्वारा परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी जानबूझकर छीपाकर पुलिस को गुमराह किया था।जिसके चलते मृतक की पत्नी मनीषा को भी भादवी की धारा 201 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।वही मनीषा के प्रेमी प्रकाश उर्फ पी पी उर्फ राहुल पिता भगत सिंह जाट उम्र 26 साल को अपराध क्रमांक 705/18 धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।
*अवैध संबंध के चलते हुई हत्या--- मृतक राजेश पिता रामरज राजपूत की पत्नी मनीषा उर्फ मनु और हत्या के मुख्य आरोपी प्रकाश के विगत 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते आरोपी मृतक से उसकी पत्नी से तलाक लेने के लिए दबाव बना रहा था। लेकिन मृतक के द्वारा तलाक नहीं देने की वजह से आरोपी प्रकाश ने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।आरोपी प्रकाश एवं मृतक की पत्नी मनीषा ने घटना के दिन और उसके पूर्व भी कई बार मोबाइल पर बात हुई थी।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दराती सरकारी स्कूल छोटी हरदा से एवं घटना के बाद भागने में उपयोग की गई पल्सर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 47 एमसी 5842,खून में सने आरोपी के जूते,शर्ट को आरोपी के घर छोटी हरदा के पास से बरामद किया है।
*18 अक्टूबर को दस हजार की थी घोषणा -- आरोपी को पकड़ने के लिए एसपी द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था।जिसे आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम हरदा सिटी कोतवाली प्रभारी सुभाष दरश्यामकर ,उनी ओपी यादव,सउनी मनोज दुबे,संतोष बामने, आरक्षक रामभोग शर्मा, सुनील गुप्ता,मनोज रघुवंशी,सजनसिंह,प्रवीण एवं मीना उइके एवं सायबर सेल के संजय यादव ,तुषार धनगर को दिया जाएगा।
Comments