लोगों की परवाह करने वाली पुलिस को नहीं अपनी जान की परवाह । पुलिस के साथ जिला कार्यालय के कर्मचारी भी नहीं पहनते हेलमेट।
हरदा। वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही यातायात पुलिस के लिए महज आय अर्जित करने का एक जरिया बन कर रह गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से ना तो लोगों में कोई ज्यादा जागरूकता देखने को मिल रही है और ना ही दुर्घटनाओं में कोई कमी। वहीं दुर्घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है। आमजन से अपेक्षा करना तब और बेमानी हो जाता है जब स्वयं पुलिस ही नियमों का पालन करने से परहेज करती हो।
पुलिसकर्मियों पर होगी कार्यवाही--- पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह ने अपने आदेश में हेलमेट अनिवार्य रूप से वाहन चलाते समय पहनने के निर्देश दिए थे। पुलिस कप्तान के सख्त आदेश के बावजूद अधिनस्थ अमले पर इसका कोई खास असर होता दिखाई नहीं देता। बावजूद इसके यातायात पुलिस प्रतिदिन चाहे जहां सड़क पर बेरी केट लगा कर लोगों को हेलमेट ना पहनने पर चालान की रसीद काटकर हाथों में थमा रही है। लोगों की जान की परवाह करने वाली पुलिस को ही अपनी जान की परवाह नहीं है। संदेह के घेरे में चालानी कार्यवाही ,,,,
पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई संदेह के घेरे में बनी हुई है। दिन दिन भर होने वाली चालानी कार्यवाही का विवरण जब शाम को पांच दस वाहनों का बताया जाता है तो शंका होना स्वभाविक है। पुलिस की इस कार्यवाही पर दागते सवालिया निशान को देखते हुए तत्कालीन एसपी प्रेम बाबू शर्मा ने चालानी कार्यवाही की बकायदा वीडियो शूटिंग करने के आदेश दिए थे।जिससे कार्यवाही के दौरान चालानी कार्यवाही की वीडियो शूटिंग की जाती थी। परंतु अधिकारी के बदलने के साथ ही पुराने नियम भी बदल दिए जाते हैं।
बकरे के ट्रकों का नहीं हिसाब,,, बंद मुट्ठी का खेल,,,, हरदा मार्ग से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में बकरों से ट्रक गुजरते हैं। होशंगाबाद की ओर जाने वाले इन ट्रकों का 2 मिनट का स्टॉप तिवारी कोचिंग के सामने पॉइंट पर होता है। ट्रक रुकते ही ट्रक चालक खिड़की से मुट्ठी बंद हाथ निकालकर जवान से मिलाता है। हाथ मिलाने के बाद ड्राइवर की मुट्ठी खुल जाती है और जवान का हाथ बंद मुट्ठी होकर जेब में चला जाता है। तत्काल ही ट्रक चालक और जवान भी वहां से निकल जाते है ।इस तरह के नजारे रोजाना देखने को मिलते हैं। *क्या कहते हैं जवाबदार *
कुछ दिनों से हम अति व्यस्त थे ।कल ही ट्रैफिक पुलिस को सख्त आदेश दिया जाएगा की सर्वप्रथम जो भी पुलिसकर्मी वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहन रहे उन पर कार्यवाही की जाये।
राजेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक जिला हरदा ।
Comments