लौह पुरुष की खबर रंग लाई। एसपी के आदेश पर पुलिसकर्मियों पर भी ताबड़तोड़ कार्यवाही।

हरदा। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और दुर्घटना का ग्राफ गिराने की दिशा में उल्लेखनीय प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत वाहन चालकों को सख्त अल्टीमेटम जारी किया गया है। जो नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। पुलिस कर्मियों द्वारा खुद यातायात नियमों का पालन नहीं किया जा रहा।
***इस मुद्दे को लौह पुरुष समाचार ने अपने पिछले अंक में *लोगों की जान की परवाह करने वाली पुलिस को नहीं है अपनी जान की परवाह* इस शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया। जिसको पुलिस अधीक्षक ने ना केवल गंभीरता से लिया अपितु तत्काल आदेश जारी कर नियमों का पालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

* इस पर कार्यवाही करते हुए माह अक्टूबर में 8 पुलिसकर्मियों एवं होमगार्ड पर कार्रवाई करते हुए 2250 रुपये समन शुल्क वसूलते हुए भविष्य में हेलमेट धारण कर वाहन चलाने की सख्त हिदायत दी। एसपी श्री सिंह द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने, तीन सवारी बैठाने ,बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस वाले हो या आम व्यक्ति सभी पर नियमों के अनुसार कार्यवाही करते हुए आवागमन को सुगम बनाने एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यवाही से पुलिसकर्मियों के साथ साथ वाहन वालों में सजगता सक्रियता एवं सतर्कता का माहौल बन रहा है और तेजी से जागरूकता आ रही है।

* गत माह की तुलना में चालू माह में दो पहिया वाहनों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। निकट भविष्य में दुर्घटनाओं का ग्राफ और गिरने की संभावना है।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद